रायपुर : भाजपा से 6 बार सांसद रह चुके रमेश बैस को त्रिपुरा का राज्यपाल बनाया जा रहा है. इसे लेकर भाजपा कार्यकर्ताओं में जहां खुशी की लहर है, वहीं कांग्रेस ने भाजपा पर आरोप लगाते हुए कहा कि बीजेपी ने रमेश बैस को दूर भेजकर साइड लाइन कर दिया है.
'राजनीति से दूर करने के लिए रमेश बैस को भेजा जा रहा है त्रिपुरा' - raipur news
रमेश बैस को त्रिपुरा का राज्यपाल बनाए जाने की घोषणा पर नगरीय निकाय मंत्री डॉक्टर शिव कुमार डेहरिया ने भाजपा पर साइड लाइन करने का आरोप लगाया है.
छत्तीसगढ़ शासन और कांग्रेस के नगरीय निकाय मंत्री डॉक्टर शिव कुमार डहरिया ने पूर्व सांसद रमेश बैस को राज्यपाल बनाए जाने को लेकर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त की है. उन्होंने कहा कि रमेश बैस ने जब लोकसभा चुनाव के लिए टिकट की मांग की थी, तब पार्टी ने उन्हें टिकट नहीं दिया था. वहीं अब उन्हें राज्यपाल बनाकर त्रिपुरा भेजा जा रहा है. इससे यह साफ जाहिर होता है कि पार्टी रमेश बैस को प्रदेश की राजनीति से दूर भेज रही है.
बता दें कि रमेश बैस रायपुर से 6 बार लगातार सांसद रह चुके हैं, लेकिन इस साल हुए लोकसभा चुनाव में भाजपा ने पूर्व सांसद का टिकट काटते हुए सुनील सोनी को अपना उम्मीदवार घोषित किया था. इसके बाद से ही भाजपा पर उनकी पार्टी के वरिष्ठ नेता और सांसद की उपेक्षा किए जाने का आरोप लगता रहा है.