छत्तीसगढ़

chhattisgarh

नगरीय निकाय चुनाव से पहले अलर्ट हुए मंत्री, ली जमीनी जानकारी

By

Published : Nov 4, 2019, 7:48 PM IST

Updated : Nov 4, 2019, 10:34 PM IST

नगरीय प्रशासन और श्रम मंत्री शिव कुमार डहरिया ने विभागों की समीक्षा बैठक ली.

मंत्री शिव कुमार डहरिया

रायपुर : नगरीय प्रशासन और श्रम मंत्री शिव कुमार डहरिया ने रायपुर में विभागों की समीक्षा बैठक ली. इस दौरान उन्होंने राज्य सरकार की ओर से नगरीय निकायों में चलाई जा रही तमाम योजनाओं की जानकारी ली. साथ ही जमीनी स्तर पर भी ये योजना कितनी कारीगर साबित हो रही है इसका जायजा लिया.

नगरीय निकाय चुनाव से पहले अलर्ट हुए मंत्री

मंत्री शिव डहरिया ने कहा है कि, 'सड़क, पानी, स्ट्रीट लाइट जैसी समस्याओं के लिए लोगों को परेशानी न हो ये हमारा पहला उद्देश्य है. साथ ही लोगों को हर काम के लिए मुख्यालय न आना पड़े इसके लिए भी राज्य सरकार मोहल्लों में वार्ड कार्यालय खोल रही है'.

पढ़ें : सलवा जुड़ूम में सरकार की संलिप्तता ठीक नहीं थी: नंद कुमार साय

बता दें कि लगातार लोगों की शिकायत के बाद अब नगरीय प्रशासन विभाग लोगों को साधने में जुटा हैं. वहीं लंबे समय से रुके हुए विकास कार्यों को भी प्राथमिकता के साथ शुरू करने के निर्देश दिए गए हैं.

Last Updated : Nov 4, 2019, 10:34 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details