रायपुर : 'प्रेस से मिलिए' कार्यक्रम के तहत नगरीय प्रशासन मंत्री शिव डहरिया ने पत्रकारों से चर्चा की. इस दौरान उन्होंने प्रदेश में चल रही छापेमारी पर कहा कि, 'केंद्र सरकार बिना सूचना दिए इस तरह से कार्य कर रही है, जिससे यह पता चलता है कि केंद्र सरकार राज्य सरकार को अस्तिथर करना चाहती है'.
इस दौरान डहरिया ने ये भी कहा कि, 'प्रदेश के अलग-अलग स्थानों में पिछले 4 दिनों से आयकर विभाग छापेमारी कर रहा है. इसकी सूचना भी उन्हें मीडिया के माध्यम से ही मिल रही है'. उन्होंने रेड के नियम का जिक्र करते हुए कहा कि, 'देश मे संघीय व्यवस्था है. संघीय व्यवस्था में केंद्र सरकार की कोई भी एजेंसी यदि राज्य में आकर इस तरह के कार्य करती है, तो वह पहले राज्य सरकार को इसकी सूचना देती है'.
'राज्य सरकार को सूचना देना जरूरी'