छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

विधानसभा और निकाय चुनाव में मिली हार का बदला ले रही बीजेपी : शिव डहरिया

मंत्री शिव डहरिया ने छत्तीसगढ़ में चल रही छापेमारी पर कहा कि हार का बदला ले रही बीजेपी.

शिव डहरिया
शिव डहरिया

By

Published : Mar 1, 2020, 5:19 PM IST

Updated : Mar 1, 2020, 5:29 PM IST

रायपुर : 'प्रेस से मिलिए' कार्यक्रम के तहत नगरीय प्रशासन मंत्री शिव डहरिया ने पत्रकारों से चर्चा की. इस दौरान उन्होंने प्रदेश में चल रही छापेमारी पर कहा कि, 'केंद्र सरकार बिना सूचना दिए इस तरह से कार्य कर रही है, जिससे यह पता चलता है कि केंद्र सरकार राज्य सरकार को अस्तिथर करना चाहती है'.

शिव डहरिया का आरोप

इस दौरान डहरिया ने ये भी कहा कि, 'प्रदेश के अलग-अलग स्थानों में पिछले 4 दिनों से आयकर विभाग छापेमारी कर रहा है. इसकी सूचना भी उन्हें मीडिया के माध्यम से ही मिल रही है'. उन्होंने रेड के नियम का जिक्र करते हुए कहा कि, 'देश मे संघीय व्यवस्था है. संघीय व्यवस्था में केंद्र सरकार की कोई भी एजेंसी यदि राज्य में आकर इस तरह के कार्य करती है, तो वह पहले राज्य सरकार को इसकी सूचना देती है'.

'राज्य सरकार को सूचना देना जरूरी'

उन्होंने कहा कि, 'यदि आर्म्स फोर्स की तैनाती भी की करते हैं तो उसकी जानकारी भी राज्य सरकार को दी जाती है. लेकिन केंद्र सरकार बिना सूचना दिए इस तरह से कार्य कर रही है जिससे यह पता चलता है कि केंद्र सरकार, राज्य सरकार को अस्तिथर करना चाहती है'.

'हार का बदला ले रही बीजेपी'

उन्होंने बीजेपी पर तंज कसते हुए कहा कि, 'बीजेपी को विधानसभा चुनाव के बाद नगरीय निकाय और पंचायत में जिस तरह हार का सामना करना पड़ा है, उसका बदला लेने के लिए वे इस तरह की कार्रवाई कर रहे हैं'.

Last Updated : Mar 1, 2020, 5:29 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details