रायपुर: कांग्रेस की वरिष्ठ नेत्री और दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित के निधन से प्रदेश में शोक की लहर व्याप्त है. शीला दीक्षित के निधन से पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी ने गहरा दुख व्यक्त किया है.
मेरी बड़ी बहन के समान थीं शीला दीक्षित : अजीत जोगी - अंतिम संस्कार कार्यक्रम
कांग्रेस की वरिष्ठ नेत्री और दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित के निधन से देश में शोक की लहर है.
अजीत जोगी ने ETV भारत से खास बातचीत के दौरान कहा, शीला दीक्षित उनकी बड़ी बहन के समान थी. उन्होंने हर वक्त जोगी का साथ दिया है. जब जोगी का एक्सीडेंट हुआ था, उस दौरान शीला दीक्षित न केवल उनसे कई बार मिलने पहुंची, बल्कि उन्होंने उनकी पत्नी रेणु जोगी को भी सहारा दिया था.
निधन से पूरा परिवार दुखी
जोगी ने कहा कि शीला दीक्षित के साथ उनके पारिवारिक संबंध थे. शीला दीक्षित के निधन से उन्हें और उनके पूरे परिवार को काफी गहरा दुख हुआ है. उन्होंने कहा कि उनकी पत्नी रेणु जोगी और बेटा अमित जोगी अंतिम संस्कार कार्यक्रम में शामिल होने दिल्ली जाएंगे.