रायपुरःछत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) की राजधानी रायपुर (Raipur) के पुलिस लाइन (Police line) में विजयादशमी (Vijayadashmi) के अवसर पर शस्त्रों की पूजा (Shastra Puja) विधि-विधान से की गई. शस्त्र पूजा (Shastra Puja) के बाद हवाई फायरिंग (Aerial firing) की गई.हर वर्ष के तरह इस साल भी पुलिस विभाग (Police Department) द्वारा शस्त्र पूजा का आयोजन किया गया. शस्त्र पूजा के बाद जिले के पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल (Superintendent of Police Prashant Agarwal) ने विजयादशमी के मौके पर सुख शांति की कामना के साथ ही लोगों को विजयदशमी पर्व की शुभकामनाएं दी.
शस्त्र पूजा के बाद हवाई फायरिंग
इस दौरान पुलिस अधिक्षक (Superintendent of Police) ने बताया कि विजयदशमी असत्य पर सत्य की जीत का पर्व है . इस अवसर पर पुलिस लाइन में भी हर साल की तरह शस्त्र पूजा का आयोजन किया गया है. शस्त्र पूजा के साथ हवन भी किया गया. कार्यक्रम संपन्न होने के बाद जिले के कप्तान प्रशांत अग्रवाल ने सबसे पहले हवाई फायरिंग की. उसके बाद पुलिस के दूसरे अधिकारियों ने भी हवाई फायरिंग में भाग लिया.