छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

रायपुर पुलिस लाइन में शस्त्रपूजा, सुख शांति की कामना के साथ की गई हवाई फायरिंग - Prashant Agarwal

छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh)की राजधानी रायपुर (Raipur) के पुलिस लाइन (Police line) में विजयादशमी (Vijayadashmi) के मौके पर पुलिस अधिकारियों (Police officers) ने शस्त्र पूजा (Shastra Puja) किया. शस्त्र पूजा के बाद सभी पुलिस अधिकारियों ने हवाई फायरिंग (Aerial firing) की.

weapon worship in raipur police line
रायपुर पुलिस लाइन में शस्त्रपूजा

By

Published : Oct 15, 2021, 1:03 PM IST

रायपुरःछत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) की राजधानी रायपुर (Raipur) के पुलिस लाइन (Police line) में विजयादशमी (Vijayadashmi) के अवसर पर शस्त्रों की पूजा (Shastra Puja) विधि-विधान से की गई. शस्त्र पूजा (Shastra Puja) के बाद हवाई फायरिंग (Aerial firing) की गई.हर वर्ष के तरह इस साल भी पुलिस विभाग (Police Department) द्वारा शस्त्र पूजा का आयोजन किया गया. शस्त्र पूजा के बाद जिले के पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल (Superintendent of Police Prashant Agarwal) ने विजयादशमी के मौके पर सुख शांति की कामना के साथ ही लोगों को विजयदशमी पर्व की शुभकामनाएं दी.

रायपुर पुलिस लाइन में शस्त्रपूजा

शस्त्र पूजा के बाद हवाई फायरिंग

इस दौरान पुलिस अधिक्षक (Superintendent of Police) ने बताया कि विजयदशमी असत्य पर सत्य की जीत का पर्व है . इस अवसर पर पुलिस लाइन में भी हर साल की तरह शस्त्र पूजा का आयोजन किया गया है. शस्त्र पूजा के साथ हवन भी किया गया. कार्यक्रम संपन्न होने के बाद जिले के कप्तान प्रशांत अग्रवाल ने सबसे पहले हवाई फायरिंग की. उसके बाद पुलिस के दूसरे अधिकारियों ने भी हवाई फायरिंग में भाग लिया.

Dussehra 2021 : राक्षस नहीं महापंडित था रावण, लंकेश के इन गुणों को जानकर रह जायेंगे हैरान

असत्य पर सत्य की जीत का पर्व दशहर

दशहरा बुराई पर अच्छाई और असत्य पर सत्य की जीत का पर्व है. मान्यता है कि इस दिन भगवान श्रीराम ने रावण का वध कर लंका पर विजय प्राप्त की थी. इसलिए दशहरे की इस पर्व को विजयादशमी के नाम से भी जाना जाता है.मान्यता यह भी है कि इस दिन मां दुर्गा ने महिषासुर नाम के राक्षस का इस दिन वध किया था, इसलिए विजयादशमी के दिन शस्त्र पूजन का विशेष महत्व रहता है. दरअसल, ये परंपरा सदियों पुरानी है, जिसका निर्वहन आज भी किया जा रहा है. आज भी लोग पुराने नियमों के तहत ही शस्त्र-पूजा करते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details