रायपुर/हैदराबाद: 30 जनवरी को न्याय के देवता शनि ग्रह कुंभ राशि में अस्त हो रहे हैं. यह ज्योतिष की दुनिया में बड़ी घटना मानी जा रही है. शनि के अस्त होने से कई राशियों पर असर पड़ने जा रहा है. इससे कई जातक प्रभावित होंगे. शनि को न्याय का देवता भी माना जाता है. इसलिए इनके अस्त होने से लोगों के जीवन में कई तरह के बदलाव आएंगे. शनि के अस्त होने से क्या होगा. आइए जानते हैं.
शनि अस्त होने का मुहूर्त:शनि ग्रह 30 जनवरी को अस्त होगा और 5 मार्च को फिर उदय होगा. इस दौरान 35 दिनों तक सभी राशियों पर इसका अलग अलग प्रभाव पड़ेगा. पंचांग के मुताबिक शनि देव 31 जनवरी 2023 को दोपहर 2.46 बजे के अस्त हो जायेंगे. वहीं 5 मार्च 2023 रविवार को शनि रात्रि 8.25 बजे उदित होंगे.
कैसा होता है शनि अस्त का प्रभाव: ज्योतिष विज्ञान में शनि ग्रह को न्याय, नौकरी, राजयोग आदि का कारक बताया गया है. ऐसे में इन सभी क्षेत्र से जुड़े लोगों पर इस खगोलीय घटना का बड़े स्तर पर प्रभाव पड़ेगा. प्राइवेट जॉब करने वालों के लिए समय थोड़ा कठिन रहेगा. खासतौर पर स्वास्थ्य को लेकर सावधानी रखने की आवश्यकता है.
शनि अस्त का प्रभाव 5 राशियों पर अधिक असर पड़ेगा, इनके बारे में जानिए:
मेष राशि: शनि मेष राशि के लिए शनि दसवें घर में अस्त होगा. इसके कारण प्रोफेशनल लाइफ में डिस्टरबेंस आ सकता है. अब तक आपका जीवन जितना आराम से चल रहा था, अब वैसा नहीं रहेगा. पैसों के लेनदेन को लेकर परेशानियां खड़ी हो सकती है. ग्रह के उदय होने तक किसी भी चीज में पैसा कदापि इन्वेस्ट न करें. मैरिड लाइफ को लेकर भी सतर्क रहने की जरूरत है. शिवलिंग पर जल से अभिषेक कर महादेव की साधना आपके लिए सही रहेगा.