छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

भाजपा सांसदों के दुख की घड़ी में शैलेश ने जताई सहानुभूती, कहा - 'सांसदों के इस पीड़ा के वक्त में कांग्रेस उनकी सहभागी'

सांसदों की टिकट काटे जाने की खबर पर शैलेश नितिन त्रिवेदी ने मजे लेते भाजपा के सांसदो के प्रति सहानभुती जताई.

कांग्रेस मीडिया प्रभारी  शैलेश नितिन त्रिवेदी

By

Published : Mar 20, 2019, 6:07 PM IST

रायपुर: लोकसभा चुनाव 2019 को लेकर भाजपा ने अब तक 11 सीटों पर सस्पेंसबनाए रखा है. वहीं भाजपा द्वारा मौजूदासांसदों की टिकट काटे जाने की खबर पर कांग्रेस मीडियाप्रभारीशैलेश नितिन त्रिवेदी ने मजे लेते हुए भाजपा के सांसदों के प्रति सहानुभूती जताई.

त्रिवेदी ने बीजेपी सांसदों के टिकट काटे जाने की संभावना को लेकर कहा है कि, 'होली के समय भाजपा सांसदों के टिकट काटे जाने की सूचना से हम सभी हतप्रभ हैं. सांसदों कीइस पीड़ा के वक्त में कांग्रेस उनकी सहभागी है'.

वीडियो

वहीं सबसे पुराने सांसद रमेश बैस काटिकट काटे जाने पर शैलेश ने कहा कि, 'जिन्हे केंद्र के मंत्रिमंडल में जगह दी जानी थी, उनका सांसद से भी टिकट काटा जा रहा है जो सही नहीं है'. छत्तीसगढ़ प्रभारी अनिज जैन ने केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक के बाद साफ कर दिया है कि पार्टीसभी सीटों पर नए उम्मीदवारों को लड़ाएगी.इसके चलते कहीं ना कहीं वर्तमान सांसदों में हड़कंप मचा हुआ है और यही कारण है सांसदों के समर्थक हंगामा करने की तैयारी में हैं. वहीं दूसरी और कांग्रेस ने 11 लोकसभा सीटों में से 5 उम्मीदवारों के नामों का ऐलान भी कर दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details