रायपुर: छत्तीसगढ़ जनता कांग्रेस सुप्रीमो अजीत जोगी का जाति मामला लगातार तूल पकड़ता जा रहा है. जहां एक ओर अजीत जोगी ने कांग्रेस के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. वहीं कांग्रेस ने इस मामले को भाजपा सरकार द्वारा गठित जांच कमेटी का फैसला बताया है.
अजीत जोगी के जाति मामले ने पकड़ा तूल, आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी - रायपुर न्यूज
छत्तीसगढ़ जनता कांग्रेस सुप्रीमो अजीत जोगी का जाति मामल ने राजनीतिक गलियारों में सरगर्मी बढ़ा दी है . कांग्रेस मीडिया विभाग के प्रदेश अध्यक्ष शैलेश नितिन त्रिवेदी ने इस मामले में कांग्रेस का कोई हाथ नहीं होने की बात कही है.
इसी कड़ी में कांग्रेस मीडिया विभाग के प्रदेश अध्यक्ष शैलेश नितिन त्रिवेदी ने प्रेस वार्ता में कहा कि अजीत जोगी की जाति मामले की जांच के लिए भाजपा द्वारा सुप्रीम कोर्ट के निर्देश पर एक जांच कमेटी गठित की गई थी. उसी कमेटी ने अजीत जोगी के जाति मामले में फैसला दिया है. उन्होंने कहा कि इस फैसले से कांग्रेस का कोई लेना देना नहीं है.
अजीत जोगी भाजपा की 'बी' टीम में शामिल
शैलेश नितिन त्रिवेदी ने कहा कि अजीत जोगी द्वारा कांग्रेस पर लगाए गए सभी आरोप निराधार है. उन्होंने कहा कि अजीत जोगी ने अब तक भाजपा पर कोई टिप्पणी नहीं की है और न ही भाजपा की ओर से कोई बयान आया है, इससे साफ जाहिर होता है कि अजीत जोगी भाजपा की बी टीम है.