रायपुर : छत्तीसगढ़ कांग्रेस के कुछ पदाधिकारी शुक्रवार को निर्वाचन आयोग पहुंचे और उन्होंने भाजपा के द्वारा आयोग में की जा रही गलत शिकायतों पर कार्रवाई की मांग की. कांग्रेस पदाधिकारियों का कहना है कि यदि भाजपा के सदस्यों द्वारा कांग्रेस के पदाधिकारियों द्वारा की गई शिकायत गलत है, तो शिकायतकर्ता के खिलाफ कार्रवाई की जाए.
छत्तीसगढ़ के महामंत्री गिरीश देवांगन के नेतृत्व में कांग्रेस का एक प्रतिनिधिमंडल निर्वाचन आयोग पहुंचा और उन्होंने शैलेश नितिन त्रिवेदी को मिले नोटिस का जवाब दिया. साथ ही प्रतिनिधिमंडल ने भाजपा के शिकायतकर्ता के खिलाफ कार्रवाई की मांग की. प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता किरणमई नायका का कहना था कि शायद भाजपा के लोगों को नहीं पता है कि कौन सी बातें आचार संहिता के उल्लंघन में आती है और कौन सी नहीं. चुनाव ठीक ढंग से संचालित हो रहा है और भाजपा को कोई मुद्दा नहीं मिल रहा है. इस कारण भाजपा के सदस्य कांग्रेस के खिलाफ दुष्प्रचार कर गलत शिकायतें कर रहे हैं.
निर्वाचन पदाधिकारी से चर्चा की और कार्रवाई की मांग की
शैलेश नितिन त्रिवेदी को लेकर की गई शिकायत की जांच की जानी चाहिए और यह शिकायत गलत पाई जाती है, तो भाजपा के शिकायतकर्ता के खिलाफ आयोग से कार्रवाई किए जाने की मांग कांग्रेस ने की है. कांग्रेस ने विधानसभा चुनाव के दौरान भी कई शिकायतें की थी, लेकिन अब तक उस पर कोई कार्रवाई नहीं की गई है. इस बात को लेकर भी मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी से चर्चा की और कार्रवाई की मांग की है.