छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

कंसोल पर अपराध दर्ज होने पर शैलेष ने कहा- प्रमाणित हो गए भ्रष्टाचार के आरोप

संचार विभाग के अध्यक्ष शैलेष नितिन त्रिवेदी ने पीआर एजेंसी कंसोल को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह पर गंभीर आरोप लगाए हैं.

शैलेष नितिन त्रिवेदी
शैलेष नितिन त्रिवेदी

By

Published : Dec 13, 2019, 11:49 PM IST

रायपुर : PR एजेंसी कंसोल और भाजपा सरकार में संवाद-जनसंपर्क के अधिकारियों पर ईओडब्ल्यू की ओर से अपराध पंजीबद्ध किए जाने पर प्रदेश कांग्रेस के महामंत्री एवं संचार विभाग के अध्यक्ष शैलेश नितिन त्रिवेदी ने कहा है कि कांग्रेस ने समय-समय पर भ्रष्टाचार के जो आरोप लगाये थे, वह प्रमाणित हो गए हैं. कंसोल का मामला भाजपा सरकार में राजनीतिक उद्देश्यों के लिए सरकारी धन के दुरुपयोग का उदाहरण है.

प्रमाणित हो गए भ्रष्टाचार के आरोप

उन्होंने कहा है कि इस पीआर एजेंसी को लेकर कांग्रेस ने समय-समय पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाये थे. वह प्रमाणित हो गए हैं. इस PR एजेंसी का मामला भाजपा सरकार में राजनीतिक उद्देश्यों के लिए सरकारी धन के दुरुपयोग का उदाहरण है.

फर्जी सीडी बनाने और वायरल करने में थी भूमिका

कांग्रेस ने कंसोल पर आरोप लगाते हुए कहा कि फर्जी सीडी बनाने और वायरल करने में इन्हीं लोगों की भूमिका रही है. विधानसभा चुनाव 2018 के मतदान के ठीक एक दिन पहले कर्जमाफी की फर्जी चिट्ठी वायरल कर मतदाताओं और किसानों में भ्रम फैलाकर कांग्रेस को चुनावी नुकसान पहुंचाने की साजिश रची गई थी. इसमें भी कंसोल की भूमिका रही.

पढ़ें : रायपुरवासियों की उम्मीदों पर खरी नहीं उतरी भूपेश सरकार

छवि बिगाड़ने बनाया पीआर एजेंसी

भाजपा सरकार के खिलाफ लड़ रहे तत्कालीन प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष भूपेश बघेल की छवि बिगाड़ने के उद्देश्य से इस पीआर एजेंसी ने 'भूपिया हस का’ पेज बनाया था. यह सब रमन सिंह और अभिषेक सिंह के करीबी रहे लोगों की पीआर कंपनी ने किया है. उन्होंने पूर्व सीएम और पीआर कंपनी को लेकर कई गंभीर आरोप लगाए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details