छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

शहनाज गिल का साथ छोड़ गए सिद्धार्थ - Siddharth Shukla passes away

टीवी एक्टर और बिग बॉस 13 विनर सिद्धार्थ शुक्ला (Siddharth Shukla) दुनिया को अलव‍िदा कह गए. शहनाज (shahnaj) और सिद्धार्थ बहुत ही क्लोज रिलेशन शेयर करते थे. बिग बॉस 13 में सिद्धार्थ और शहनाज की दोस्ती ने मिसाल पेश की थी.

Shahnaz Gill Siddharth
शहनाज और सिद्धार्थ शुक्ला

By

Published : Sep 2, 2021, 6:34 PM IST

रायपुर/मुंबई :टीवी एक्टर और बिग बॉस 13 विनर सिद्धार्थ शुक्ला (Siddharth Shukla) दुनिया को अलव‍िदा कह गए. सिद्धार्थ की अचानक मौत की खबर से शहनाज को बड़ा झटका लगा है. उन्होंने अपना शूट कैंसल कर दिया है. शहनाज (shahnaj) और सिद्धार्थ बहुत ही क्लोज रिलेशन शेयर करते थे. बिग बॉस 13 में सिद्धार्थ और शहनाज की दोस्ती ने मिसाल पेश की थी. नोंक-झोंक और लड़ाइयों के बाद भी दोनों एक-दूसरे के बिना नहीं रह पाते थे.

बिग बॉस 13 से मिली सफलता के बाद बढ़ गई थी फैन फॉलोइंग

सिद्धार्थ शुक्ला ने अपने करियर की शुरुआत मॉडलिंग से की थी. इसके बाद सिद्धार्थ टीवी शो 'बाबुल का आंगन छूटे ना' में नजर आए. हालांकि सिद्धार्थ शुक्ला को पहचान टीवी शो 'बालिका वधू' में शिव का किरदार निभा कर मिली. सिद्धार्थ शुक्ला इसके बाद 'दिल से दिल तक' में रश्मि देसाई के साथ नजर आए.

शो में दोनों की जोड़ी को दर्शकों ने खूब पसंद किया. सिद्धार्थ शुक्ला ने साल 2013 में डांस रियलिटी शो झलक दिखला जा में भी हिस्सा लिया था. बिग बॉस 13 से मिली सफलता के बाद सिद्धार्थ की फैन फॉलोइंग में जबरदस्त बढ़ोतरी हुई थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details