रायपुर: पिछले दो तीन दिनों से छत्तीसगढ़ के सरगुजा और बस्तर संभाग में कड़ाके की ठंड पड़ रही है. प्रदेश का अधिकतम और न्यूनतम तापमान सामान्य से 4 डिग्री तक कम हो गया है. सरगुजा और बस्तर संभाग में रात को अच्छी ठंड पड़ने लगी है. राजधानी रायपुर में भी न्यूनतम तापमान 15 डिग्री तक पहुंच गया है. रविवार को प्रदेश में सबसे कम न्यूनतम तापमान अंबिकापुर में 9.3 डिग्री दर्ज किया गया है. सोमवार को राजधानी में हल्के बादल छाए हुए हैं और हल्की ठंडी हवाएं भी चल रही है. जिसके कारण ठंड भी बढ़ गई है. आने वाले दिनों में न्यूनतम तापमान में गिरावट का दौर जारी रहने की संभावना है.(Cold starts in Chhattisgarh )
सरगुजा और बस्तर संभाग में कड़ाके की ठंड - छत्तीसगढ़ में ठंड शुरू
उत्तर भारत समेत छत्तीसगढ़ में ठंड शुरू हो गई है. इस क्रम में सरगुजा और बस्तर संभाग में कड़ाके की ठंड पड़ रही है. मौसम विभाग की मानें तो रायपुर में हल्के बादल छाए हुए हैं और हल्की ठंडी हवाएं भी चल रही है. जिसके कारण ठंड भी बढ़ गई है. आने वाले दिनों में न्यूनतम तापमान में गिरावट का दौर जारी रहने की संभावना है.
यह भी पढ़ें:नारायणपुर में धर्मांतरित आदिवासी परिवार की हुई घर वापसी
छत्तीसगढ़ का मौसम पूर्वानुमान:मौसम वैज्ञानिक एचपी चंद्रा ने बताया कि "उत्तर से शुष्क और ठंडी हवा आने के कारण प्रदेश के सरगुजा और बस्तर संभाग में कड़ाके की ठंड पड़ रही है. आने वाले दिनों में प्रदेश के दूसरे संभाग में सर्दी और कड़ाके की ठंड देखने को मिलेगी. सोमवार को प्रदेश के न्यूनतम तापमान में विशेष परिवर्तन होने की संभावना नहीं है. लेकिन न्यूनतम तापमान में गिरावट का ट्रेंड बने रहने की संभावना है."
प्रदेश के शहरों का तापमान:रविवार को रायपुर का अधिकतम तापमान 28.3 डिग्री न्यूनतम तापमान 15.1 डिग्री, रायपुर के माना एयरपोर्ट पर अधिकतम तापमान 27.8 डिग्री न्यूनतम तापमान 14 डिग्री, बिलासपुर का अधिकतम तापमान 27.4 डिग्री न्यूनतम तापमान 13.6 डिग्री, पेंड्रा रोड का अधिकतम तापमान 26 डिग्री न्यूनतम तापमान 10 डिग्री, अंबिकापुर का अधिकतम तापमान 22.4 डिग्री न्यूनतम तापमान 9.3 डिग्री, जगदलपुर का अधिकतम तापमान 27.4 डिग्री न्यूनतम तापमान 11 डिग्री. दुर्ग का अधिकतम तापमान 29.2 डिग्री न्यूनतम तापमान 13 डिग्री. राजनांदगांव का अधिकतम तापमान 28.6 डिग्री न्यूनतम तापमान 13.3 डिग्री दर्ज किया गया.