रायपुर:राजधानी में एक ओर लोग कोरोना की कहर से जूझ रहे हैं. जिससे बचाव के लिए लॉकडाउन लगाया गया है. ताकि लोग अनावश्यक घर से बाहर न निकलें और संक्रमण में कमी आए. दूसरी ओर इस दौरान क्राइम के मामले थम नहीं रहे हैं. लगातार राजधानी में चाकूबाजी, सट्टेबाजी जैसी वारदातें सामने आ रही है. ऐसा ही एक मामला राजधानी रायपुर के तेलीबांधा थाना क्षेत्र के रिंग रोड से आया है. जहां दो बाइक सवारों ने एक ट्रेवल्स संचालक को चाकू दिखाकर उससे 7 लाख रुपए लूट लिए. वारदात की सूचना मिलते ही साइबर सेल पुलिस और तेलीबांधा थाना पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई है और सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है.
चाकू दिखाकर लूट ले गए सात लाख रुपए
रायपुर में शनिवार शाम ट्रेवल्स संचालक रवि वीरानी बैग में लगभग सात लाख रुपए लेकर गाड़ी से घर जा रहे थे. इसी बीच दो अज्ञात बाइक सवारों ने उनकी गाड़ी को ओवरटेक कर संचालक की गाड़ी को रुकवाया और उन्हें चाकू दिखाकर रुपए से भरा बैग लूटकर फरार हो गए. यह पूरी वारदात तेलीबांधा थाना क्षेत्र रिंग रोड-1 की है. जिसकी सूचना मिलते ही पुलिस टीम तत्काल मौके पर पहुंची और लुटेरों की तलाश में जुट गई. पुलिस ने आसपास के सीसीटीवी फुटेज को भी खंगालना शुरू कर दिया है. टीम का कहना है कि दोनों आरोपियों को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा.