छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

रायपुर: कॉलेज में प्रवेश के लिए 4 सितंबर आवेदन की अंतिम तारीख - etv bharat

2 चरणों की प्रवेश प्रक्रिया पूरी होने के बाद भी कॉलेज में 50% सीटें खाली हैं.जिसके बाद विश्वविद्यालय ने प्रवेश की तिथि बढ़ा दी है. छात्र 4 सितंबर तक आवेदन कर सकेंगे.

colleges in chhattisgarh
रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय

By

Published : Sep 3, 2020, 10:48 AM IST

रायपुर: रविशंकर विश्वविद्यालय द्वारा तीसरे चरण के प्रवेश की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. महाविद्यालयों में खाली सीट के कारण प्रवेश के लिए 4 सितंबर तक आवेदन करने पोर्टल फिर से शुरू किया गया है, बता दें कि 2 चरणों की प्रवेश प्रक्रिया पूरी होने के बाद भी कॉलेजों में 50% सीटें खाली हैं.जिसके बाद विश्वविद्यालय द्वारा प्रवेश की तिथि बढ़ाई गई है.

रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय

पढ़ें:छत्तीसगढ़ में डीजल की कीमत में गिरावट, पेट्रोल स्थिर

सीटें नहीं भर पाने के कारण बढ़ाई गई आवेदन तिथि

तीसरे चरण की प्रक्रिया को लेकर रविशंकर विश्वविद्यालय की तरफ से जारी अधिसूचना में कहा गया है कि कोरोनावायरस के चलते कॉलेजों में सीटें नहीं भर पाई. जिसके बाद कॉलेजों की रिक्त सीटों की स्थिति को देखते हुए आवेदन तिथि फिर से बढ़ाई जा रही है.

पहले और दूसरे चरण में आवेदन करने वाले छात्र भी होंगे शामिल
कॉलेजों में सीट शेष रहने के कारण विश्वविद्यालय प्रशासन ने कहा हैं कि जिन छात्रों का प्रवेश पहले और दूसरे राउंड में नहीं हो पाया था ऐसे छात्रों को भी तीसरे चरण में शामिल किया जाएगा, वहीं रविशंकर विश्वविद्यालय ने यह स्पष्ट किया है कि किसी भी महाविद्यालय द्वारा विश्वविद्यालय प्रशासन की लिखित अनुमति के बगैर ऑफलाइन प्रवेश नहीं दिया जा सकेगा और तीसरे चरण की प्रवेश प्रक्रिया में पहले और दूसरे राउंड में आवेदन करने वालों को भी शामिल किया जाएगा.

पढ़ें:रायपुर: बेरोजगारी के दौर में नौकरी के नाम पर ठगी करने वाला गिरोह सक्रिय, सतर्क रहें आप

कोरोना वायरस के कारण निजी कॉलेज में भी सीटें खाली
रायपुर शहर के कॉलेजों की बात की जाए तो सरकारी कॉलेज से लेकर प्राइवेट कॉलेज तक सीटें फुल नहीं हो पाई हैं पहले जहां कॉलेजों में प्रवेश के लिए मारामारी हुआ करती थी, वहीं कोरोना संक्रमण के दौरान शहर की तमाम सरकारी और निजी महाविद्यालयों में सीटें फुल नहीं हो पाई हैं.

पढ़ें:SPECIAL : ''टच मी नॉट पानी पूरी'', साफ-सफाई से बेफिक्र हो उठाइए गुपचुप का लुत्फ

विश्वविद्यालय द्वारा 4 सितंबर तक प्रवेश के लिए आवेदन करने की तारीख बढ़ाई गई है, वहीं 5 सितंबर को महाविद्यालय द्वारा मेरिट लिस्ट जारी की जाएगी. मेरिट लिस्ट में जिन छात्रों के नाम आएंगे उन्हें 8 सितंबर तक प्रवेश के लिए समय दिया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details