छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

रायपुर: वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने पुरानी बस्ती थाने का किया निरीक्षण, दिए कई निर्देश

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय यादव ने रायपुर के पुरानी बस्ती थाने का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने थाने में मौजूद स्टाफ की समस्याएं भी सुनी और उसके निराकरण के लिए महत्वपूर्ण सुझाव और निर्देश दिए.

थाने का निरीक्षण करते एसपी
थाने का निरीक्षण करते एसपी

By

Published : Jul 28, 2020, 5:05 PM IST

रायपुर:वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय यादव ने मंगलवार को निर्धारित रोस्टर के अनुसार पुरानी बस्ती थाना का निरीक्षण किया. क्षेत्र में बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय यादव ने थाने में रखे वार्षिक निरीक्षण पेंडिंग अपराधों, पेंडिंग मर्ग, पेंडिंग गुम इंसान, पेंडिंग शिकायतों की जांच की.

इस दौरान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय यादव ने अनावश्यक रूप से पेंडिंग अपराध मर्ग शिकायत पर विवेचक अनुसार जानकारी ली और समय सीमा का ध्यान रखते हुए जल्द कार्रवाई के निर्देश दिए.

पुलिस अधिकारियों के काम में आ रही दिक्कत

निरीक्षण के दौरान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय यादव ने कोरोना काल में बचाव के साथ बेहतर पुलिसिंग के संबंध में निर्देश दिए. साथ ही पुलिस अधिकारियों के काम में आ रही दिक्कतों और व्यक्तिगत समस्याओं को भी सुना. इस दौरान थाने में नगर पुलिस अधीक्षक मनोज ध्रुव, थाना प्रभारी राजेश सिंह, सब इंस्पेक्टर अरुण मरकाम और थाना के अन्य अधिकारी उपस्थित रहे.

सभी थानों का किया जा रहा है निरीक्षण

बता दें, लॉकडाउन के बाद से वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय यादव शहर के सभी थानों का निरीक्षण कर रहे हैं. साथ ही पुलिस अधिकारियों के काम में आ रही दिक्कतों और व्यक्तिगत समस्याओं के बारे में भी जान रहे हैं. लॉकडाउन के बाद से आजय यादव ने खुद सभी चौक-चौराहों पर पहुंच कर चालानी कार्रवाई जांच कर रहे हैं. इसके अलावा ट्रैफिक पुलिस अधिकारियों से भी लगातार बात की जा रही है और उन्हें होने वाली समस्याओं के बारे में पूछा जा रहा है. साथ ही समस्याओं के निराकरण करने के निर्देश दिए जा रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details