रायपुर:राज्यपाल अनुसुइया उइके से बुधवार को राजभवन में केन्द्रीय गृह मंत्रालय के वरिष्ठ सुरक्षा सलाहकार के.विजय कुमार ने मुलाकात की. इस दौरान राज्यपाल और के विजय कुमार के बीच नक्सल समस्या को लेकर चर्चा की गई.
रायपुर: राज्यपाल से वरिष्ठ सुरक्षा सलाहकार के विजय कुमार ने की भेंट, नक्सल मामले पर हुई चर्चा
राज्यपाल अनुसुइया उइके ने कहा कि नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में कार्यरत सुरक्षा बल आदिवासियों के मध्य विश्वास बनाकर कार्य करें.
राज्यपाल से मिले के विजय कुमार
पढ़ें: भौंरा खेलकर अपने बचपन में खो गए सीएम भूपेश, बच्चे से कहा- Thank You
राज्यपाल अनुसुइया उइके ने कहा कि नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में कार्यरत सुरक्षा बल आदिवासियों के मध्य विश्वास बनाकर कार्य करें. इससे इस समस्या के समाधान में सहायता मिलेगी. उन्होंने नक्सल प्रभावित लोग जो आज कैम्पों में रह रहे हैं, उनके पुनर्वास और उनकी अन्य समस्याओं के निराकरण के संबंध में भी चर्चा की. राज्यपाल ने विजय कुमार को शॉल और स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मान भी किया.