छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

राष्ट्रपति कोविंद ने किया सीमा का सम्मान, शिक्षिका ने बढ़ाया छत्तीसगढ़ का मान - शिक्षक सम्मान समारोह दिल्ली

कोरबा जिले की सीमा चतुर्वेदी को दिल्ली में शिक्षक सम्मान समारोह में सम्मानित किया गया. कार्यक्रम में शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट काम करने वाले शिक्षकों को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के हाथों सम्मानित किया गया.

छत्तीसगढ़ की सीमा चतुर्वेदी का दिल्ली में हुआ सम्मान

By

Published : Sep 5, 2019, 8:52 PM IST

Updated : Sep 5, 2019, 11:25 PM IST

दिल्ली/कोरबा : शिक्षक दिवस पर दिल्ली में शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. इसमें कोरबा की शिक्षिका सीमा चतुर्वेदी को भी सम्मानित किया गया.

यह आयोजन दिल्ली के विज्ञान भवन में आयोजित किया गया, जिसमें राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले शिक्षकों को सम्मानित किया.

यहां देती हैं शिक्षा
सीमा चतुर्वेदी कोरबा जिले के कटघोरा के सिहमुडी स्थित सरकारी मिडिल स्कूल में पढ़ाती हैं. सीमा सामुदायिक सहभागिता, कबाड़ से जुगाड़, खेल-खेल में शिक्षा समेत कई प्रयोग कर चुकी हैं.

बेहतर शिक्षा देने की कोशिश
उनके मार्गदर्शन में छात्र-छात्राओं के विज्ञान मॉडल, राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर सराहे गए हैं. इसे लेकर उनके अंदर काफी उत्साह है और वह लगातार बच्चों को बेहतर शिक्षा देने का प्रयास करती रहती हैं.

पढ़ें-अनोखी है यहां विराजमान भगवान गणेश की प्रतिमा, हर साल बढ़ रहा है आकार

पहले भी जीत चुकी हैं अवॉर्ड
उनके पढ़ाए कई बच्चे राज्य और राष्ट्रीय स्तर में पहुंचकर जिले का मान बढ़ा चुके हैं. इनोवेटिव आइडिया और लो-कॉस्ट टीचिंग स्किल में पहले भी वे नेशनल अवॉर्ड जीत चुकी हैं, जो उन्हें मुंबई में मिला था.

Last Updated : Sep 5, 2019, 11:25 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details