रायपुर: त्योहारी सीजन के दौरान यात्रियों की बेहतर सुविधा को ध्यान में रखते हुए, रेलवे प्रशासन ने पूजा स्पेशल ट्रेनों की शुरुआत की थी. इन पूजा स्पेशल ट्रेनों का परिचालन 30 नवंबर 2020 तक किया जा रहा था, लेकिन अब यात्रियों की सुविधा और मार्ग को ध्यान में रखते हुए, दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे (SECR) से होकर चलने और गुजरने वाली 6 जोड़ी ट्रेनों के परिचालन का विस्तार किया जा रहा है. यह सभी ट्रेनें पूरी तरह आरक्षित है. जनरल कोच के लिए भी आरक्षण किया जा रहा है.
6 जोड़ी पूजा स्पेशल ट्रेनों के परिचालन का विस्तार, SECR ने जारी की समयसारिणी
यात्रियों की बेहतर सुविधा को ध्यान में रखते हुए, रेलवे ने पूजा स्पेशल ट्रेनों की शुरुआत की थी. अब रेलवे 6 जोड़ी ट्रेनों के परिचालन में विस्तार करने जा रही है.
ट्रेनों के परिचालन का विस्तार
इन ट्रेनों का हुआ विस्तार
- 02251/02252 यशवंतपुर-कोरबा, यशवंतपुर से कोरबा सप्ताहिक पूजा स्पेशल ट्रेन के परिचालन का विस्तार 27 दिसंबर 2020 तक किया गया है. अब ये ट्रेन हर शुक्रवार को 4 दिसंबर से 27 दिसंबर तक अप और डाउन रूट पर चलेगी.
- 02880/02879 भुवनेश्वर-एलटीटी-भुवनेश्वर सप्ताहिक पूजा स्पेशल ट्रेन के परिचालन का विस्तार 2 जनवरी 2021 तक किया गया है.
पढ़ें:रायपुर: धान खरीदी के लिए टोकन वितरण शुरू, टोकन सेंटर में किसानों की भीड़
- 02866/02865 पुरी-एलटीटी-पुरी सप्ताहिक पूजा स्पेशल ट्रेन के परिचालन का विस्तार 31 दिसंबर 2020 तक किया गया है. ये ट्रेन पुरी से हर मंगलवार को चलेगी. जबकि एलटीटी से हर गुरुवार को चलेगी.
- 02827/02828 पुरी-सूरत-पुरी सप्ताहिक पूजा स्पेशल ट्रेन के परिचालन का विस्तार 29 दिसंबर 2020 तक किया गया है. इसका परिचालन पुरी से हर रविवार को होगा जबकि सूरत से हर मंंगलवार को यह रवाना होगी.
- 02887/02888 विशाखापट्टनम-निजामुद्दीन-विशाखापट्टनम पूजा स्पेशल ट्रेन के परिचालन का विस्तार 2 जनवरी तक किया गया है. अब यह ट्रेन विशाखापट्टनम से हर मंगलवार, बुधवार, गुरुवार, शनिवार और रविवार को चलेगी. यह ट्रेन निजामुद्दीन से हर गुरुवार, शुक्रवार, शनिवार, सोमवार और मंगलवार को रवाना होगी.
- 02857/02858 विशाखापट्टनम-एलटीटी-विशाखापट्टनम सप्ताहिक पूजा स्पेशल ट्रेन के परिचालन का विस्तार 29 दिसंबर 2020 तक किया गया है. यह गाड़ी विशाखापट्टनम से हर रविवार को रवाना होगी. जबकि एलटीटी से हर मंगलवार को चलेगी.