रायपुर: दंतेवाड़ा विधानसभा उपचुनाव के लिए आज यानी बुधवार को कांग्रेस से देवती कर्मा और भाजपा से ओजस्वी मंडावी दूसरे सेट में नामांकन पत्र दाखिल करेंगे. इस दौरान भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रमन सिंह और मुख्यमंत्री भूपेश बघेल समेत कई नेता अपने-अपने प्रत्याशी के साथ मौजूद रहेंगे.
दंतेवाड़ा उपचुनाव : दूसरे सेट का नॉमिनेशन, कांग्रेस से देवती और भाजपा से ओजस्वी करेंगी नामांकन - कांग्रेस से देवती और भाजपा से ओजस्वी करेंगे नामांकन
दूसरे सेट के नामांकन के लिए दोनों दलों के नेता और प्रभारीगण दंतेवाडा पहुंच चुके हैं. कर्मा के नामांकन रैली में शामिल होने के लिए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, प्रदेश प्रभारी पीएल पुनिया और मंत्री टीएस सिंहदेव दंतेवाड़ा निकल चुके हैं.
नामांकन के लिए दोनों दलों के नेता और प्रभारीगण दंतेवाडा पहुंच चुके हैं. कर्मा के नामांकन रैली में शामिल होने के लिए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, प्रदेश प्रभारी पीएल पुनिया और मंत्री टीएस सिंहदेव दंतेवाड़ा निकल चुके हैं.
आज होगा दूसरे सेट का नामांकन
बता दें कि भाजपा की ओर से दिवंगत नेता भीमा मंडावी की पत्नी ओजस्वी मंडावी और कांग्रेस से देवती कर्मा को उम्मीदवार बनाया गया है. पहले सेट के लिए भाजपा से ओजस्वी मंडावी ने सोमवार को दंतेवाड़ा विधानसभा उपचुनाव के लिए अपनान नामांकन पत्र दाखिल किया है. इसके बाद हुंकार भरते हुए कहा कि जिस जगह पर (श्यामगिरी) उनके पति भीमा मंडावी की शहादत हुई थी, उसी जगह से वो सेवा यात्रा शुरू करेंगी.