रायपुर:शहीद वीर नारायण सिंह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम (Shaheed Veer Narayan Singh International Cricket Stadium) में रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज 2022 (Road Safety World Series 2022 ) के दूसरे सेमीफाइनल खेला जाएगा. यह सेमीफाइनल श्रीलंका लीजेंड्स और वेस्टइंडीज लीजेंड्स के बीच खेला जाएगा. मैच शाम 7.30 बजे से शुरू होगा.
यह भी पढ़ें:हमारी पूरी टीम ने काफी अच्छा एफर्ट दिखाया: इरफान पठान
पहले सीजन में श्रीलंका लीजेंड्स उपविजेता: बांग्लादेश लीजेंड्स पर जोरदार जीत के साथ इस बड़े मैच में आ रहे हैं. तिलकरत्ने दिलशान और उनके साथियों ने पांच मैचों में चार जीत हासिल की है. कप्तान दिलशान ने आगे बढ़कर अपनी टीम का अगुवाई किया है. इस कारण उनकी टीम ने तीनों विभागों में अच्छा प्रदर्शन किया है. दिलशान ने अपनी टीम के लिए पुराना हरफनमौला अंदाज दिखाया है. बल्ले के साथ-साथ गेंद से भी कमाल किया है. दिलशान ने कई शानदार कैच भी लपके हैं. शेन वॉटसन और ड्वेन स्मिथ के बाद दिलशान टूर्नामेंट में तीसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी भी हैं. वह श्रीलंकाई बल्लेबाजी लाइनअप की रीढ़ हैं.
श्रीलंका लीजेंडस के पास अनुभवी खिलाड़ी: अनुभवी ऑलराउंडर सनथ जयसूर्या भी विपक्षी बल्लेबाजों पर कड़ी पकड़ बनाए हुए हैं. इस बाएं हाथ के स्पिनर का लक्ष्य वेस्टइंडीज के बल्लेबाजी क्रम को चुप भी रखना होगा. श्रीलंकाई लायंस के पास जीवन मेंडिस, चतुरंगा डी सिल्वा और दिलशान मुनवीरा जैसे अच्छे स्पिनर हैं, जो किसी भी मौके पर टीम को जीत तक ले जाने का दम रखते हैं. चमिंडा वास और इसुरु उदाना के साथ-साथ श्रीलंका के पास नुवान कुलशेखरा जैसे तेज गेंदबाज भी हैं.
वेस्टइंडीज लीजेंड्स की खासियत:वेस्टइंडीज लीजेंड्स की टीम सीरिज के अपने आखिरी लीग मैच में ऑस्ट्रेलिया लीजेंड्स के हाथों हार के बाद इस मैच के लिए मैदान पर उतरेंगे. ड्वेन स्मिथ और किर्क एडवर्ड्स ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अच्छी पारियां खेलकर वेस्टइंडीज को अच्छा स्कोर बनाने में मदद की थी, लेकिन गेंदबाजों ने टीम को निराश किया था.
श्रीलंका के खिलाफ, ब्रायन लारा की अगुवाई वाली टीम नॉकआउट मैच में अपना बेस्ट देने का प्रयास करेगी. महान बल्लेबाज लारा की टीम में उनके अलावा भी कई बेहतरीन बल्लेबाज हैं. साथ ही गेंदबाजी शस्त्रागार में भी बहुत अधिक मारक क्षमता है. क्रिसमार सैंटोकी और सुलेमान बेन मेन इन मरून नाम से मशहूर इस टीम के लिए शीर्ष विकेट लेने वाले गेंदबाज रहे हैं और वे पिछले मैच में अपने निराशाजनक प्रदर्शन के बाद बेहतर करने की उम्मीद है.