छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

थम गया दूसरे चरण के लिए प्रचार, 18 को वोटर्स की बारी

छत्तीसगढ़ में 18 अप्रैल को दूसरे चरण में छत्तीसगढ़ की 3 विधानसभा सीटों पर मतदान होना है. कांकेर, महासमुंद और राजनांदगांव में वोट डाले जाएंगे. प्रशासन ने तैयारियां पूरी कर ली हैं.

कॉन्सेप्ट इमेज

By

Published : Apr 16, 2019, 11:05 AM IST

Updated : Apr 16, 2019, 5:52 PM IST

रायपुर:लोकसभा निर्वाचन-2019 के दूसरे चरण में प्रदेश के तीन लोकसभा निर्वाचन क्षेत्रों के लिए प्रचार थम गया है. राजनांदगांव, महासमुंद और कांकेर लोकसभा क्षेत्रों के लिए हो रहे निर्वाचन के लिए 18 अप्रैल को मतदान होगा. छत्तीसगढ़ में 18 अप्रैल को दूसरे चरण के मतदान वाले तीन लोकसभा क्षेत्रों कांकेर, राजनांदगांव और महासमुंद में मतदान सुबह 7 बजे से शाम 5 बजे तक होगा. अब राजनीतिक दल रैली, जुलूस, सभा अथवा सार्वजनिक आयोजन कर प्रचार नहीं कर सकेंगे, लेकिन अभ्यर्थी घर-घर जाकर और व्यक्तिगत संपर्क कर अपना प्रचार कर सकेंगे.

दूसरे चरण के मतदान वाले तीन लोकसभा क्षेत्रों के अंतर्गत 13 विधानसभा क्षेत्रों जिनमें राजनांदगांव लोकसभा क्षेत्र के पंडरिया, कवर्धा, खैरागढ़, डोंगरगढ़, राजनांदगांव, डोंगरगांव और खुज्जी और महासमुंद लोकसभा क्षेत्र के सराईपाली, बसना, खल्लारी, राजिम, कुरूद, धमतरी और कांकेर लोकसभा क्षेत्र के सिहावा, संजारी-बालोद, डौंडीलोहरा और गुंडरदेही में सुबह 7 बजे से शाम 5 बजे तक मतदान का समय निर्धारित किया गया है.

सवेरे 7 बजे से शाम 5 बजे तक होगा मतदान

राजनांदगांव लोकसभा क्षेत्र के मोहला-मानपुर और कांकेर लोकसभा क्षेत्र के अंतागढ़, भानुप्रतापपुर, केशकाल और कांकेर विधानसभा क्षेत्रों में सुबह 7 बजे से दोपहर 3 बजे तक मतदान होगा. महासमुन्द लोकसभा क्षेत्र के बिन्द्रानवागढ़ विधानसभा के अंतर्गत कुछ मतदान केंद्रों पर भी सुबह 7 बजे से दोपहर 3 बजे तक वोट डाले जाएंगे. इनमें कामरभौंदी, आमामोरा, ओढ, बडे़गोबरा, सहबीनकछार और कोदोमाली मतदान केंद्र शामिल है. बिन्द्रानवागढ़ विधानसभा के शेष मतदान केंद्रों में सवेरे सात बजे से शाम पांच बजे तक मतदान होगा. साहू ने बताया कि इन तीनों लोकसभा क्षेत्रों में इस माह के 18 अप्रैल को होने वाले निर्वाचन के लिए सभी आवश्यक तैयारियां पूरी कर ली गयी है.

मतदाताओं का आंकड़ा
लोकसभा निर्वाचन के दूसरे चरण में 36 अभ्यर्थियों (राजनांदगांव में 14, महासमुंद में 13 और कांकेर में 9) के लिए 49 लाख 07 हजार 489 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. कुल मतदाताओं में 24 लाख 69 हजार 110 महिलाएं, 24 लाख 38 हजार 320 पुरुष और 59 तृतीय लिंग के मतदाता हैं. शत-प्रतिशत मतदान सुनिश्चित करने के लिए तीन लोकसभा क्षेत्रों में छह हजार 484 मतदान केन्द्र बनाए गए हैं.

Last Updated : Apr 16, 2019, 5:52 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details