रायपुर/मनेंद्रगढ़/रायगढ़: छत्तीसगढ़ में पहले चरण का चुनाव खत्म हो चुका है. अब दूसरे चरण के दंगल की बारी है. गुरुवार को छत्तीसगढ़ चुनाव के सेंकेंड फेज के लिए राजनीतिक दिग्गजों का मेगा प्रचार जारी रहेगा. दूसरे चरण में राज्य के अंदर कुल 70 सीटों पर मतदान होगा इसके लिए सभी राजनीतिक दलों ने ताकत झोंक दी है. बीजेपी, कांग्रेस और आम आदमी पार्टी की तरफ से लगातार दिग्गजों का दौरा हो रहा है.
सरगुजा संभाग और कोरबा में खड़गे की रैली: सरगुजा संभाग में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे चुनावी सभा को संबोधित करेंगे. बैकुंठपुर में वह चुनावी सभा में शामिल होंगे. इसके लिए शिवपुर चर्चा के बैकुंठपुर रेलवे मैदान में तैयारी की गई है. रायपुर में मल्लिकार्जुन खड़गे सुबह 11.50 मिनट पर पहुंचेंगे, फिर वे 12 बजे हेलीकॉप्टर के जरिए शिवपुर चर्चा बैकुंठपुर के लिये रवाना होंगे. उसके बाद खड़गे कटघोरा और बाकीमोंगरा के लिए रवाना हो जाएंगे. फिर शाम पांच बजकर 10 मिनट पर मल्लिकार्जुन खड़गे विशेष विमान से रायपुर लौटेंगे.