रायपुर: स्वामी विवेकानंद जयंती के मौके पर तीन दिवसीय युवा महोत्सव का आयोजन किया गया है. युवा महोत्सव के दूसरे दिन भी छत्तीसगढ़ी परंपरा की छटा देखने को मिल रही है. खो-खो, कबड्डी, गेड़ी दौड़ का सेमीफाइनल और फाइनल राउंड आज ही खेला जा रहा है.
दरअसल, साइंस कॉलेज में आयोजित इस महोत्सव में सीएम से लेकर राज्यपाल तक ने खेल खेलकर इस युवा महोत्सव को और भी खास बना दिया है. महोत्सव के दूसरे दिन लोक नृत्य, सरहुल, सुआ, डंडा नाच के साथ पंथी, बस्तरिया नृत्य की प्रस्तुति दी जा रही है.