छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

टिकरापारा चाकूबाजी केस में दो आरोपी गिरफ्तार, तीसरे की तलाश जारी - टिकरापारा चाकूबाजी केस

टिकरापारा चाकूबाजी कांड में पुलिस को सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने आरोपी युवक विकास नायक को गिरफ्तार कर लिया है.

टिकरापारा थाने में लोगों का जमावड़ा
टिकरापारा थाने में लोगों का जमावड़ा

By

Published : Jan 20, 2020, 6:01 PM IST

Updated : Jan 20, 2020, 7:08 PM IST

रायपुर: टिकरापारा थाने के संतोषी नगर के जोगीपारा में बीते 18 जनवरी को चाकूबाजी की घटना हुई थी. आरोपी ने बहन के साथ होने वाली छेड़छाड़ की घटना के बाद इस कदम को उठाया था और छेड़छाड़ कर रहे लड़के की चाकू मारकर हत्या कर दी. इस मामले में टिकरापारा पुलिस ने एक नाबालिग आरोपी को गिरफ्तार किया था. मामले में रविवार को मृतक के परिजनों ने थाने में हंगामा किया जिसके बाद पुलिस ने घटना के एक अन्य आरोपी युवक विकास नायक को गिरफ्तार किया है.

चाकूबाजी केस में दो आरोपी गिरफ्तार

पढ़ें: बिलासपुर : हिरी क्षेत्र में ट्रक ड्राइवर्स से लूटपाट करने वाले गिरोह का पर्दाफाश
मामले में एक आरोपी अब भी फरार है, जिसकी तलाश पुलिस कर रही है. टिकरापारा पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज किया है. दरअसल 18 जनवरी को दोपहर लगभग 12:00 बजे जोगी पारा में बहन को छेड़े जाने के विवाद के चलते दो नाबालिगों के बीच बहस हुई थी. और इस बहस में एक नाबालिक ने दूसरे नाबालिक पर चाकू से वार करके उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया था. जिसके बाद इलाज के लिए उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां पर नाबालिग की मौत हो गई.

पुलिस ने दो आरोपियों को किया गिरफ्तार

लड़के के मौत के बाद परिजनों ने जमकर हंगामा किया. मृतक के परिजनों के हंगामे को देखते हुए पुलिस ने 18 जनवरी को एक आरोपी को गिरफ्तार किया था. उसके बाद रविवार फिर से मृतक के परिजनों ने टिकरापारा थाने में हंगामा किया और हंगामे के बाद पुलिस ने तीन आरोपियों में से अब तक दो आरोपी को गिरफ्तार कर लिया और तीसरे आरोपी की पुलिस तलाश कर रही है.

Last Updated : Jan 20, 2020, 7:08 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details