रायपुर:22 अगस्त को गणेश चतुर्थी है, लेकिन कोविड-19 का खतरा इस साल गणेश चतुर्थी पर भी मंडरा रहा है. इस बार गणेशोत्सव पहले की तरह सड़कों पर नहीं मनाया जा सकता है. हालांकि तय गाइडलाइन के तहत पूजा किया जा सकता है. इन सबके बीच कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप के कारण लोग मूर्तियों का ऑर्डर नहीं दे रहे हैं. ऐसे में अब मूर्तिकारों को रोजी-रोटी के साथ भारी नुकसान का चिंता सताने लगी है.
मूर्तिकार ने बताया गणेश भगवान की मूर्ति तकरीबन 3 महीने पहले से ही बनाना शुरू कर देते हैं, लेकिन इस बार मूर्तियां कोरोना के कारण काफी देर से बननी शुरू हुई है, जिससे मूर्तिकार खासा परेशान हैं. मूर्तिकार माणिक ठाकुर ने बताया कि गणेश मूर्ति बनाने के लिए रायपुर समेत अन्य शहरों से मूर्तियों के लिए ऑर्डर मिलते थे, लेकिन इस साल कितने फिट की मूर्ति बनानी है, किस थीम पर बनानी है, कुछ नहीं पता है, जिससे मूर्तिकार असमंजस में हैं.
दो वक्त का खाना मिलना भी नसीब नहीं
मूर्तिकार माणिक ठाकुर का कहना है अगर कुछ दिनों में ऑर्डर नहीं आया, तो बड़े साइज की मूर्तियां समय पर नहीं बन पाएंगी. साथ ही समय कम होने से लागत भी अधिक हो जाएगी, जिससे कीमतों में भी इजाफा होगा. अगर ऐसा ही रहा, तो मूर्तिकारों की हालत काफी खराब हो जाएगी. दो वक्त का खाना मिलना भी नसीब नहीं हो पाएगा.