छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

INNOVATION: ह्यूमन यूरिन से इलेक्ट्रिसिटी जनरेट कर रही आरंग की अनुश्री

आरंग की निजी स्कूल की छात्रा अनुश्री अग्रवाल ने ह्यूमन यूरिन इलेक्ट्रिसिटी जनरेटर का इन्वेंशन किया है.

यूरिन इलेक्ट्रिसिटी जनरेटर
यूरिन इलेक्ट्रिसिटी जनरेटर

By

Published : Jan 17, 2020, 7:08 AM IST

Updated : Jan 17, 2020, 8:57 AM IST

रायपुर: पानी से, कोयले से, पेट्रोलियम से, हवा से, यूरेनियम से अबतक आपने बिजली बनते देखी होगी, लेकिन आरंग की एक छात्रा ने ह्यूमन यूरिन से इलेक्ट्रिसिटी जनरेट करने की तकनीक खोज निकाली है. रायपुर में हाल ही में आयोजित इंस्पायर अवार्ड प्रोग्राम में छात्रा ने इस मॉडल के पेश किया और वाहवाही लूटी.

मॉडल पेश करती अनुश्री अग्रवाल.

राजधानी में भारत सरकार के विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्रालय ने संभाग स्तरीय इंस्पायर अवार्ड प्रोग्राम का आयोजन किया था. इसमें आरंग के गांधी इंग्लिश मीडियम स्कूल के 9वीं कक्षा की अनुश्री अग्रवाल अपना मॉडल यूरिन इलेक्ट्रिसिटी जनरेटर लेकर पहुंची. अनुश्री द्वारा बनाए इस यूरिन जनरेटर ने सभी को आश्चर्यचकित कर दिया.

स्टेट लेवल में सेलेक्ट में हुआ मॉडल
अनुश्री के इन्वेंशन से प्रभावित जजों ने इस यूरिन जनरेटर मॉडल को राज्य स्तरीय प्रोग्राम के लिए सेलेक्ट किया है. इसके साथ ही महिमा साहू और अंजली गुप्ता के इमरजेंसी पेट्रोल केरोसिन बर्नर को भी खूब सराहना मिली. इस मॉडल को भी राज्य स्तरीय मॉडल प्रेजेंटेशन में शामिल किया जाएगा.

549 मॉडलों में सबसे बेहतर
अनुश्री अग्रवाल का यूरिन इलेक्ट्रिसिटी जनरेटर के साथ ही महिमा और अंजली की ओर से तैयार किया इमरजेंसी पेट्रोल केरोसिन बर्नर इस प्रोग्राम में आए सभी 549 मॉडलों में सर्वश्रेष्ठ निकले. संभाग स्तरीय इस प्रोग्राम में रायपुर, गरियाबंद, बलौदा बाजार, महासमुंद, धमतरी जिले से कुल 549 मॉडल शामिल किए गए थे.

Last Updated : Jan 17, 2020, 8:57 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details