रायपुर: उद्यानिकी विभाग में करोड़ों रुपए के घोटाले का एक मामला उजागर हुआ है, जिसमें ऊंची दरों पर वर्मी बेड कम्पोस्ट खरीदे जाने की शिकायत मिली है. शिकायत के बाद कृषि मंत्री ने मामले में जांच के आदेश देते हुए भुगतान रोक दिया है. साथ ही मामले में जांच के बाद संबंधित लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने के निर्देश दिए हैं.
मिली जानकारी के मुताबिक लगभग 3 महीने पहले उद्यानिकी विभाग में करीब 8 करोड़ से अधिक वर्मी बेड कम्पोस्ट की खरीदी की गई थी. इस बीच विभाग को शिकायत मिली कि गुणवत्ताहीन वर्मी बेड कम्पोस्ट की सप्लाई की गई है. विभाग को मिली जानकारी के मुताबिक सप्लायर्स और अधिकारियों की मिलीभगत से ऊंची दरों पर गुणवत्ताहीन वर्मी बेड कम्पोस्ट खरीदा गया है.
सचिव मनिंदर कौर द्विवेदी को भेजा नोटशीट