रायपुर: बीजेपी के वरिष्ठ नेता सच्चिदानंद उपासने (Senior leader Satchidananda Upasane) ने प्रदेश सरकार के प्रवक्ता और मंत्री रविंद्र चौबे (Minister Ravindra Choubey) को तत्काल मंत्रिमंडल से बर्खास्त करने की मांग की है. सच्चिदानंद उपासने ने कहा है कि सरकार के प्रवक्ता की हैसियत से रविन्द्र चौबे ने राज्यपाल को पुनः नसीहत दी है कि 'राज भवन को राजनीति का अखाड़ा ना बनाएं' यह निश्चित रूप से इंगित करता है कि प्रदेश सरकार राज्यपाल को राजभवन तक कैद और प्रदेश शासन की कठपुतली बना कर रखना चाहता है. तभी तो सरकार यह भी कहती है कि राज्यपाल बार-बार दिल्ली जाकर राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री और गृहमंत्री से क्यों भेंट करती हैं ?
बीजेपी नेता ने कहा कि यदि राज्यपाल अनुसुइया उइके (Governor Anusuiya Uikey) प्रदेश में चल रहे धर्मांतरण की शिकायतों पर कानूनी कार्रवाई करने बाबत शासन को पत्र लिखती हैं तो सरकार को पीड़ा होती है और शासन के प्रवक्ता याद दिलाते हैं कि हमने पहले भी कहा था कि राजभवन को राज्यपाल राजनीति का अखाड़ा ना बनावे. जब राज्यपाल ने राजभवन से सनमणि वोरा को हटाकर अमित खलखो को सचिव बनाए जाने के सरकार के निर्णय का विरोध किया, तो प्रदेश के अनेकों मामलों को लेकर गत दिनों प्रधानमंत्री, गृहमंत्री से मुलाकात की तब राज्यपाल के सुपबेड़ा दौरे पर जाने से रोकने हेलीकॉप्टर ना देना. विश्वविद्यालयों में कुलपतियों की नियुक्ति को लेकर या छत्तीसगढ़ विश्वविद्यालय अधिनियम में बदलाव कर कुलपति नियुक्ति में राज्यपाल के अधिकार समाप्त करने जैसे मामलों में भी प्रदेश शासन ने राजभवन पर कीचड़ उछालने विवाद की स्थिति निर्मित की थी.