रायपुर:धरसींवा के साकरा गांव को सैनेटाइज करने का काम किया जा रहा है. कोरोना वायरस के संक्रमण को देखते हुए प्रशासन गांव में सैनेटाइजेशन करा रहा है. विधायक अनिता योगेंद्र शर्मा के निर्देश के बाद गोदावरी पावर इस्पात लिमिटेड से फायर ब्रिगेड की मदद से पूरे गांव को सेनेटाइज कराया जा रहा है ताकि इस इलाके में कोरोना वायरस का संक्रमण न फैल सके.
रायपुर: धरसींवा के साकरा में किया गया सैनिटाइजर का छिड़काव
कोरोना संक्रमण को देखते हुए साकरा गांव में सैनिटाइजिंग का काम किया जा रहा है. प्रशासन कोरोना वायरस को लेकर सतर्क हो गया है.
सैनिटाइजर का छिड़काव
सरपंच और जनप्रतिनिधि रहे मौजूद
सैनिटाइजिंग के साथ-साथ जरूरतमंदों और मजदूरों के लिए भोजन का पैकेट भी भेजा जा रहा है. इस मौके पर उपसरपंच मनोज साय तोड़े, पंच राम प्रसाद यादव, कोमल डहरिया, प्रमोद शर्मा, दीनानाथ तोड़े के साथ स्थानीय लोगों ने सैनिटाइजिंग के दौरान कर्मचारियों का सहयोग किया.
Last Updated : Apr 19, 2020, 11:34 PM IST