रायपुर:छत्तीसगढ़ में लगातार कोरोना वायरस संक्रमण के मामले बढ़ते जा रहे हैं. ऐसे में संक्रमण रोकने के लिए लोग अपने-अपने स्तर पर प्रयास कर रहे हैं. ऐसे स्थान जहां लोगों की चहल-पहल होती है, वहां संक्रमण का खतरा बढ़ जाता है. ऐसे खतरे को कम करने के लिए राजधानी के उरगा पुलिस स्टेशन में भी सैनिटाइजर टनल लगाया गया है ताकि कोरोना वायरस के संक्रमण से बचा जा सके. साथ ही आने जाने वाली सभी व्यक्तियों और पुलिस अधिकारियों पर इस मशीन से छिड़काव किया जा सके.
कोरोना वायरस संक्रमण को रोकने के लिए अपने-अपने स्तर पर लगातार प्रयास किए जा रहे हैं. आंकड़े की बात की जाए तो भारत में 1 लाख से भी ज्यादा लोग कोरोना संक्रमित हो चुके हैं. वही 3800 से ज्यादा लोगों की कोरोना महामारी से मौत भी हो चुकी है. छत्तीसगढ़ में कोरोना के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. प्रदेश में कोरोना के कुल 152 एक्टिव मरीज हो गए हैं, जिनका इलाज जारी है. छत्तीसगढ़ में अब तक 213 कोरोना के मरीज मिल चुके हैं. वहीं 64 लोग ठीक हुए हैं. शनिवार की रात गौरेला-पेंड्रा-मरवाही और बिलासपुर से एक-एक मरीज सामने आए थे, जिनके भर्ती की प्रकिया जारी है.