रायपुर: पूरे देश के साथ ही प्रदेश में भी कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ती जा रही है. इसके रोकथाम के लिए हर स्तर पर प्रयास किए जा रहे हैं. कोरोना संक्रमण को लेकर जिला प्रशासन भी काफी गंभीर है. एहतियात के लिए लगातार सैनिटाइज कराया जा रहा है.
निगम प्रशासन की ओर से शहर के कई इलाकों को सैनिटाइज भी कराया जा रहा है. कोरोना संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए डंगनिया इलाके में सैनिटाइज कराया गया. बता दें कि डंगनिया इलाके में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है. इसी के मद्देनजर सैनिटाइज किया गया.
शासकीय कर्मचारियों का किया गया टेस्ट
इसके अलावा सोमवार को प्रशासन की तरफ से कैंप लगाकर शासकीय विभागों के कर्मचारियों का निःशुल्क कोरोना जांच किया गया. इस दौरान सभी नियमों को पालन करते हुए कैंप लगाया गया. जिसमें कई कर्मचारियों ने अपना कोरोना टेस्ट कराया.