रायपुर: कलाकार अपने काम को दिखाने के लिए कड़ी मेहनत करते हैं. उनकी मेहनत और लगन से ही हमारे सामने एक अच्छा आर्टवर्क उभकर आता है. शहर के महावीर नगर में रहने वाले विनोद पांडा एंड ग्रुप ने रेत से भगवान गणपति की मूर्ती बनाई है.
विनोद बताते हैं कि सैंड आर्ट की शुरुआत उन्होंने पुरी के सैंड आर्टिस्ट सुदर्शन पटनायक से प्रेरणा लेकर की है. उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ में रंगोली, कैनवास, पेंटिग और सीमेंट से आर्ट बनाने वाले कई आर्टिस्ट हैं, लेकिन सैंड आर्टिस्ट नहीं हैं. यहीं कारण है कि उन्होंने सैंड आर्ट को चुना.