रायपुर : 'टूलकिट' मामले ने देश के साथ-साथ अब छत्तीसगढ़ की सियासत में भी तूल पकड़ लिया है. भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा से आज इस मसले पर पूछताछ के लिए नोटिस जारी किया गया था. सिविल लाइन पुलिस ने पूछताछ के लिए उन्हें नोटिस जारी कर आज का समय दिया था. नोटिस में पात्रा को व्यक्तिगत या ऑनलाइन हाजिर होने के लिए कहा गया था, लेकिन आज वे पूछताछ में शामिल नहीं हुए. उनके वकील ने हफ्तेभर का समय और मांगा है. इससे पहले भी नोटिस के जवाब में पात्रा के वकील ने 1 सप्ताह का समय मांगा था. उनके वकील ने मेल भेजकर सवालों को लिखित में भेजने का निवेदन किया है.
संबित पात्रा से सिविल लाइन पुलिस वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए पूछताछ करने वाली थी. पुलिस ने पात्रा को आज यानी 26 मई को मौजूद रहने के लिए नोटिस भेजा था. टूलकिट मामले में संबित पात्रा और पूर्व सीएम रमन सिंह के खिलाफ सिविल लाइन थाने में FIR दर्ज की गई है. 19 मई को NSUI के प्रदेश अध्यक्ष आकाश शर्मा ने शिकायत दर्ज कराई थी. संबित पात्रा के खिलाफ आईपीसी की धारा 504 ,505(1)BC ,469,188 के तहत मामला दर्ज किया गया है.
TOOLKIT मामले में भाजपा ने प्रदेशभर में किया प्रदर्शन, राज्य सरकार के खिलाफ बोला हल्ला
एक हफ्ते का मांगा था समय
इससे पहले सिविल लाइन थाना पुलिस ने 23 मई को नोटिस जारी कर संबित पात्रा को व्यक्तिगत या ऑनलाइन हाजिर होने के लिए कहा था, लेकिन पात्रा के वकील अपूर्व कुरूप ने रायपुर पुलिस को ई-मेल भेजकर एक हफ्ते का समय मांगा था. इसके बाद सिविल लाइन थाना पुलिस ने दूसरा नोटिस जारी कर 26 तारीख को उपस्थित होने के लिए कहा था. लेकिन वे आज भी पूछताछ के लिए मौजूद नहीं रहे.
पूर्व सीएम रमन सिंह से हो चुकी है पूछताछ
टूलकिट मामले में पूछताछ करने सोमवार को सिविल लाइन थाना पुलिस पूर्व CM रमन सिंह के बंगले VIP रोड स्थित मौलश्री विहार पर पहुंची थी. CSP नसर सिद्दिकी, TI आरके मिश्रा और SI मनीष वाजपेयी ने पूर्व सीएम से पूछताछ की. रमन सिंह ने टूलकिट मामले में अपना लिखित बयान पुलिस को दे दिया है. बंगले पर रमन सिंह समेत बड़ी संख्या में नेता-कार्यकर्ता मौजूद रहे. तेलीबांधा और मौदहापारा थाने के TI भी पूछताछ में शामिल रहे. इससे पहले रमन सिंह पार्टी नेताओं के साथ गिरफ्तारी देने खुद सिविल लाइन थाने पहुंचे थे.