रायपुर:पुलिस परेड ग्राउंड में छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल के बैंड की देशभक्ति की धुनों ने सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया. कार्यक्रम में लाइव बैंड कन्सर्ट के माध्यम से शहीदों के साथ कोरोना वॉरियर्स को सलामी दी गई.
शहीदों और कोरोना वॉरियर्स को किया गया सलाम उल्लेखनीय है कि रक्षा मंत्रालय भारत सरकार ने सूचना प्रसारण मंत्रालय के सहयोग से 1 अगस्त से 13 अगस्त तक स्वतंत्रता दिवस महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है. जिसमें देशभर के 33 शहरों में सैन्य और पुलिस बल द्वारा लाइव बैंड कन्सर्ट की प्रस्तुतियां दी जा रही हैं. इस दौरान छत्तीसगढ़ को लाइव बैंड कन्सर्ट में सबसे पहले प्रस्तुति का मौका दिया गया. वहीं कार्यक्रम के आयोजन के लिए ऐतिहासिक और स्वतंत्रता संग्राम से जुड़े हुए देशभर के विभिन्न स्थलों को चुना गया है.
पढ़ें- SPECIAL: फीकी पड़ी त्योहारों में मिठाई की मिठास
देशभक्ती गीतों पर दी गई प्रस्तूती
कार्यक्रम की शुरुआत छत्तीसगढ़ के राजकीय गीत अरपा पैरी के धार से की गई. इसके बाद देशभक्ती गीतों की प्रस्तूती ने सभी मन मोह लिया. लाइव बैंड कन्सर्ट में ऐ मेरे वतन के लोगों, संदेशे आते हैं, ये देश है वीर जवानों का, ऐ मेरे प्यारे वतन, है प्रीत जहां की रीत सदा...जैसे देशभक्ति गीतों पर प्रस्तुति ने सभी को देशभक्ति के भाव से ओतप्रोत कर दिया. छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल की प्रथम बटालियन भिलाई के बैंड ने देशभक्ति गीतों और शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए देशभक्ती गीत की धुन को बजाया गया.
अधिकारी समेत पुलिस जवान रहे मौजूद
कार्यक्रम में लाइव बैंड कन्सर्ट में शहीदों के सम्मान में डीजीपी डीएम अवस्थी, एडीजी अशोक जुनेजा, आईजी आनंद छावड़ा, डीआईजी एचआर मनहर, एसएसपी रायपुर अजय यादव, कलेक्टर एस भारतीदासन, कमांडेंट गोवर्द्धन ठाकुर, विजय अग्रवाल समेत कई पुलिस जवान उपस्थित रहे.