रायपुर:कोरोना वायरस के कारण देशभर में लॉकडाउन घोषित किया, जिससे कोविड-19 की फैलती महामारी को रोका जा सके. इसके लिए जरूरत की दुकानों को छोड़कर सभी दुकानें बंद करने के निर्देश दिए गए हैं, लेकिन लॉकडाउन की मार सीधा रोज कमाकर खाने वालों के पेट पर पड़ी है. इसमें से लॉकडाउन का असर सैलूनों पर भी देखने को मिला है, जो अब बंद होने की वजह से सैलून संचालक गरीबी में अपनी गुजर-बसर कर रहे हैं.
राजधानी रायपुर की बात करें, तो यहां छोटे-बड़े सैलून मिलाकर लगभग 4000 दुकानें हैं, जो पूरी तरह से बंद पड़े हुई हैं. सैलून बंद होने के कारण सैलून संचालक अब बेरोजगार हो गए हैं. घर चलाने में इनको दिक्कतें आ रही हैं. धीरे-धीरे घर की हालत भी खराब होती जा रही हैं. अब तक जो भी पैसे बचा कर रखे थे, वो पैसे भी खत्म हो गए हैं, जिससे सैलून संचालक उधार और कर्ज के भरोसे गुजारा करने को मजबूर हैं.
कैसे चुका पाएंगे किराया ?