छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

रायपुर: मशहूर होटल के सेल्समैन पर 26 लाख गबन करने का आरोप, जांच में जुटी पुलिस - कोर्टयार्ड मैरियट के सेल्समैन सौरव हाजरा

राजधानी रायपुर के जाने-माने होटल कोर्टयार्ड मैरियट के फाइनेंस कंट्रोलर ने सेल्समैन सौरव हाजरा पर 26 लाख रुपए के गबन का आरोप लगाया है. पुलिस ने शिकायत दर्ज कर लिया है और आरोपी की तलाश में जुट गई है.

salesman saurav hajra courtyard marriott case
होटल कोर्टयार्ड मैरियट के सेल्समैन पर 26 लाख गबन करने का आरोप

By

Published : Sep 17, 2020, 7:10 PM IST

रायपुर:शहर के तेलीबांधा थाना अंतर्गत स्थित एक मशहूर होटल के सेल्समैन के खिलाफ अमानत में खयानत का मामला दर्ज किया गया है. होटल के फाइनेंस कंट्रोलर ने सेल्समैन सौरव हाजरा पर 26 लाख रुपए के गबन का आरोप लगाया है. तेलीबांधा पुलिस ने गबन का मामला दर्ज कर लिया है और आरोपी की तलाश में जुट गई है.

होटल कोर्टयार्ड मैरियट के सेल्समैन पर 26 लाख गबन करने का आरोप

सिटी एडिशनल एसपी लखन पटले ने बताया कि राजधानी के होटल कोर्टयार्ड मैरियट के फाइनेंस कंट्रोलर ईवी रमन्ना रेडी ने सेल्समैन सौरव हाजरा के खिलाफ यह रिपोर्ट दर्ज कराया है. रेड्डी ने पुलिस को बताया कि सेल्समैन सौरव हाजरा साल 2016 से होटल में कार्यरत है. होटल में जो भी इवेंट आते थे, सौरव उन्हें कस्टमर से लाने का काम किया करता था.

ग्राहकों से पैसे लेकर किया गबन

मामला साल 2020 का है, जब होटल में शादी का कार्यक्रम हुआ था. इसका कुछ पैसा सौरव हाजरा से लेकर कंपनी को दे दिया गया था, लेकिन कुछ राशि अभी भी बची हुई थी. लंबे समय तक ग्राहकों से पैसा नहीं मिलने पर फाइनेंस कंट्रोलर रेड्डी ने इसकी जानकारी कंपनी को दी थी. इसके बाद कंपनी ने उन्हें इवेंट से जुड़े व्यक्तियों से संपर्क करने के निर्देश दिए थे.

संपर्क करने पर पता चला कि इवेंट कराने वालों ने होटल के सेल्समैन सौरव हाजरा को पैसा दे दिया था. इसके बाद सौरव हाजरा से जब इस बारे में जानकारी मांगी गई, तो खुलासा हुआ कि उसने ग्राहकों से राशि ले ली थी और उसे अपने निजी कार्यों में खर्च भी कर दिया.

पढ़ें- कोरबा: चोरी के कार, बाइक के साथ 5 नाबालिग गिरफ्तार, बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में थे आरोपी

रेड्डी ने बताया कि सौरव हाजरा ने लगभग 26 लाख रुपए गबन कर लिया है. रेड्डी की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी सौरव के खिलाफ आईपीसी की धारा 409 के तहत मामला दर्ज कर लिया है और उसकी तलाश में जुट गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details