रायपुर:मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के जन्मदिन के अवसर पर आज राजधानी में कई स्थानों पर कार्यक्रमों का आयोजन किया गया. रायपुर के महादेव घाट में खारून नदी पर नौकायान प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था. इस प्रतियोगिता का उद्घाटन करने के लिए खुद मुख्यमंत्री भूपेश बघेल खुद महादेव घाट पहुंचे थे. उन्होंने गुब्बारे छोड़कर प्रतियोगिता की शुरुआत की. वहीं प्रतियोगिता में 40 से ज्यादा प्रतिभागियों ने भाग लिया था. प्रतियोगिता के दौरान प्रतिभागियों में खूब उत्साह देखने को मिला.
प्रतियोगिता के अवसर पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि महादेव घाट का माहौल आज डल झील से कम नहीं लग रहा है. प्रतिभागियों ने आज के दिन के लिए खूब मेहनत किया है और अपने नाव को फूलों से सजाया है. नौकायन प्रतियोगिता में कुल 40 प्रतिभागियों ने भाग लिया था. वही मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी प्रतिभागियों को शुभकामनाएं दी.