रायपुर: भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता सच्चिदानंद उपासने ने प्रदेश सरकार की ओर से निगम मंडल और आयोग की घोषित सूची जारी होने पर तंज कसा है. उन्होंने कहा कि, लिस्ट जारी होने से पहले उन्होंने जो आरोप लगाए थे, वह गलत साबित नहीं हुए,आखिरकार जिन नामों को उन्होंने पेमेंट कोटे से होने का दावा किया था. वे सारे नाम प्रमुख निगम आयोगों के प्रमुख ओहदे पर दिखाई दे रहे हैं.
उपासने ने कहा कि, अब यह देखना होगा कि इसकी भरपाई कितना गोलमाल करके की जाएगी. उपासने ने कहा कि एक प्रभावशाली नेता अपने नाम के साथ अपने मकान मालिक का नाम भी सूची में शामिल कराने कामयाब हो गए. कांग्रेस के लोग ही कह रहे हैं कि, कुछ अभी-अभी पार्टी में लाए गए और संगठन, सत्ता में भी पद पाने सफल हो गए. इसके पीछे प्रभावशाली नेता का हाथ है. उपासने ने घोषित सूची को तुष्टीकरण सूची और जमीनी कार्यकर्ता उपेक्षित सूची बताया है. इसी कारण आम कार्यकर्ता दबी जुबान से अपनी बात कह रहे हैं.