रायपुर: छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के निवास पर जनचौपाल कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. जहां सीएम लोगों से मुलाकात कर उनकी समस्याओं को सुने रहे हैं. जनचौपाल में शामिल होने के लिए पहुंचा एक ग्रामीण चक्कर खाकर जमीन पर गिर पड़ा.
सीएम के जनचौपाल में चक्कर खाकर गिरा ग्रामीण, प्रशासन ने नहीं ली सुध - मुख्यमंत्री भूपेश बघेल
सीएम भूपेश बघेल के जनचौपाल में शामिल होने के लिए प्रदेश भर से लोग पहुंचे थे. इस दौरान लंबी लाइन की कतार में लगा एक युवक चक्कर खाकर नीचे गिर गया. प्रशासन ने बीमार पड़े इस युवक की कोई मदद नहीं की.
सीएम के जन चौपाल में ग्रामीण पड़ा बीमार
दरअसल, सीएम भूपेश बघेल के जनचौपाल में लोग अपनी समस्याओं को लेकर पहुंचे हैं. इसी बीच कड़ी धूप और लंबी कतार में खड़े लोगों में से एक ग्रामीण चक्कर खाकर जमीन पर गिर गया.
प्रशासन ने नहीं लिया सुध
वहीं आसपास में मौजूद लोगों ने उस व्यक्ति की मदद की, लेकिन आसपास में मौजूद प्रशासनिक आमला ने सुध तक नहीं लिया. बता दें कि ग्रामीण अपनी समस्या को लेकर सीएम आवास पर पहुंचा था.
Last Updated : Nov 6, 2019, 1:38 PM IST