छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

18 दिन बाद ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारियों की हड़ताल स्थगित - कृषि संचालक

ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारियों ने अपनी 1 सूत्रीय पदोन्नति की मांग को लेकर, 18 दिनों से चल रही हड़ताल को स्थगित कर दिया है. अधिकारियों ने कृषि संचालक से लिखित आश्वासन मिलने के बाद ये फैसला लिया है.

Strike of agricultural extension officers postponed
कृषि विस्तार अधिकारियों की हड़ताल स्थगित

By

Published : Jan 12, 2021, 6:11 PM IST

रायपुर:ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी अपनी 1 सूत्रीय पदोन्नति की मांग को लेकर पिछले 18 दिनों से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर थे. कृषि संचालक के लिखित आश्वासन के बाद हड़ताल स्थगित कर दी गई है. छत्तीसगढ़ ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी संघ का कहना है कि कृषि विभाग सीनियर ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी को पदोन्नति न देकर जूनियर लोगों को प्रमोशन दे रहा है. जिसका विरोध किया जा रहा है. ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारियों के अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले जाने से कृषि विभाग के कई कार्य भी प्रभावित हुए.

कृषि विस्तार अधिकारियों की हड़ताल स्थगित

बूढ़ा तालाब धरना स्थल पर 18 दिनों से छत्तीसगढ़ ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी संघ के बैनर तले, प्रदेश भर के सीनियर ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी पदोन्नति की मांग कर रहे थे. उनका कहना है कि कृषि विभाग के संचालक ने 8 दिसंबर को एक पदोन्नति सूची जारी की थी. जिसमें प्रदेश भर के 510 जूनियर ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी को प्रमोशन दिया गया. लेकिन प्रदेश के करीब 1 हजार सीनियर अधिकारी इस पदोन्नति से वंचित रह गए. जिसके विरोध में हड़ताल हुआ.

पढ़ें:पंचायत सचिवों की हड़ताल जल्द खत्म होने के आसार नहीं: तुलसी साहू

सीनियर अधिकारियों का नहीं हो रहा प्रमोशन

छत्तीसगढ़ ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी संघ का कहना है कि सीनियर अधिकारी साल 1988 और साल 1999 से कृषि विभाग में अपनी सेवाएं दे रहे हैं. लेकिन इनको पदोन्नत न करके जूनियर अधिकारी, जिनकी भर्ती साल 2008 में हुई है. उनकी पदोन्नति सूची जारी कर उनको प्रमोशन दिया जा रहा है. इसे लेकर सीनियर अधिकारी नाराज थे. लेकिन कृषि संचालक से लिखित आश्वासन मिलने के बाद मंगलवार को सीनियर अधिकारियों ने अपनी हड़ताल स्थगित कर दी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details