रायपुर:छत्तीसगढ़ में धर्मांतरण (conversion in chhattisgarh) का मुद्दा गरमाता जा रहा है. राजधानी रायपुर के धर्मांतरण को लेकर बवाल हुआ है. यहां के भाठागांव थाने (Bhathagaon Police Station) में धर्मांतरण की सूचना मिली थी. जिसके बाद पुलिस ने समुदाय विशेष के प्रमुख को पूछताछ के लिए बुलाया. उसके बाद यहां दूसरे गुट के लोग भी आ गए. एक गुट के लोगों ने समुदाय विशेष के प्रमुख की थाने में पिटाई कर दी. जिससे तनाव की स्थिति उत्पन्न हो गई. जब पुलिस के आला अधिकारी पहुंचे तो हंगामे को शांत करवाया गया. फिलहाल पुलिस मामले की जांच जुट गई है. इस केस में टीआई को लाइन अटैच कर दिया गया है.
पुलिस को मिली थी धर्मांतरण की सूचना
जानकारी के मुताबिक पुलिस को भाठागांव में धर्मांतरण की सूचना मिली थी. क्षेत्र के लोगों ने इसकी शिकायत भी थाने में की थी. इसके बाद पुलिस ने दो लोगों को थाने में पूछताछ के लिए बुलाया था. ऐसे में उनके साथ एक समुदाय के लोग भी थाने पहुंचे. इसी बीच बड़ी संख्या में दूसरे समुदाय के लोग भी थाने में पहुंच गे. थाने के अंदर दोनों समुदाय के लोगों के बीच बाद विवाद होने लगा. हंगामा इतना बढ़ गया कि दो गुटों में यहां मारपीट की नौबत आ गई.