छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

PM Awas Yojana : पीएम आवास योजना पर सदन में हंगामा, विपक्ष ने किया वॉकआउट - budget session of chhattisgarh assembly

छत्तीसगढ़ में पीएम आवास योजना पर सदन से लेकर सड़क तक राजनीति जारी है. विधानसभा में विपक्षी दलों ने पीएम आवास योजना को लेकर सवाल उठाए. प्रश्नकाल के दौरान भाजपा विधायकों के तीखे सवालों का मंत्री रविंद्र चौबे ने जवाब दिया. लेकिन जवाब से नाराज भाजपा विधायकों ने जमकर हंगामा किया और सदन से वॉकआउट कर दिया.budget session of chhattisgarh assembly

Ruckus in Chhattisgarh Assembly
पीएम आवास योजना पर राजनीति

By

Published : Mar 20, 2023, 5:19 PM IST

Updated : Mar 20, 2023, 6:01 PM IST

रायपुर: छत्तीसगढ़ विधानसभा में एक बार फिर प्रधानमंत्री आवास योजना को लेकर जमकर हंगामा हुआ. विपक्ष ने प्रश्नकाल के दौरान प्रधानमंत्री आवास योजना को लेकर राज्य सरकार से सवाल पूछे. विपक्ष के सवालों का जवाब पंचायत मंत्री रविंद्र चौबे ने दिया. पंचायत मंत्री के जवाब पर विपक्ष ने नाराजगी जाहिर की. इस मामले को लेकर लगातार सदन में हंगामा होता रहा. बाद में भाजपा विधायकों ने सदन से वॉक आउट कर दिया.

पीएम आवास योजना के मुद्दे पर बवाल:प्रश्नकाल के दौरान विधायक पुन्नूलाल मोहले ने राज्य सरकार से पीएम आवास योजना के तहत स्वीकृत मकानों की जानकारी मांगी. मोहले ने योजना के तहत बनाए गए मकान के बारे में भी जानकारी मांगी. इसके अलावा उन्होंने इन मकानों के लिए केन्द्र के अंश और राज्य की तरफ से दिए जाने वाले शेयर की भी जानकारी मांगी. जिस पर पंचायत मंत्री रविंद्र चौबे ने विस्तार से जानकारी दी. लेकिन जवाब से भाजपा विधायक संतुष्ट नहीं हुए.

विधायक पुन्नूलाल मोहले ने एक के बाद एक कई सवाल पीएम आवास योजना को लेकर पूछे. इस मुद्दे पर सदन में हंगामा हुआ. इस बीच पंचायत मंत्री रविन्द्र चौबे ने स्वीकार किया कि कोरोना के दौरान सरकार राज्यांश नहीं दे पाई थी. मंत्री ने कहा कि "जो पात्र हितग्राही होंगे, उन्हें आवास दिया जाएगा."

यह भी पढ़ें: Chhattisgarh Women Commission: छत्तीसगढ़ में नशे पर जल्द लग सकता है बैन, किरणमयी नायक करेंगी आंदोलन

नाराज भाजपा विधायकों का वॉकआउट:पीएम आवास योजना के सवालों परमंत्री के जवाब से भाजपा विधायक नाराज रहे. विपक्ष ने आरोप लगाया कि मंत्री पीएम आवास योजना मामले को लेकर गोलमोल जवाब दे रहे हैं. भाजपा विधायक पुन्नूलाल मोहले, शिवरतन शर्मा, धरमलाल कौशिक इस मुद्दे को लेकर लगातार सवाल उठाते रहे. बाद में नाराज भाजपा विधायकों ने सदन से वॉकआउट कर दिया.

Last Updated : Mar 20, 2023, 6:01 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details