छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

रायपुर: 30 छात्र-छात्राएं नहीं दे पाए PAT की परीक्षा, परिजनों ने किया जमकर हंगामा

मठपुरैना स्कूल के परीक्षा केंद्र में पीएटी की परीक्षा देने पहुंचे 300 परीक्षार्थियों में से लगभग 30 परीक्षार्थियों को परीक्षा में प्रवेश नहीं मिल पाया है. इसकी वजह छात्र-छात्राओं के पास ओरिजिनल आधार कार्ड का नहीं होना बताया जा रहा है

परीक्षा देने से वंचित परीक्षार्थी

By

Published : May 30, 2019, 6:39 PM IST

रायपुर: छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल की ओर से गुरुवार को प्री एग्रीकल्चर टेस्ट (पीएटी) की परीक्षा ली गई. परीक्षा देने के लिए छत्तीसगढ़ समेत दूसरे राज्य से भी कई परीक्षार्थी परीक्षा केंद्र में पहुंचे थे. इस बीच परीक्षा केंद्र की लापरवाही की वजह से 30 छात्र-छात्राएं पीएटी परीक्षा देने से वंचित रह गए, जिसके बाद परीक्षार्थियों के परिजनों ने जमकर हंगामा किया है.

छात्र-छात्राएं नहीं दे पाए PAT की परीक्षा

मामला मठपुरैना स्कूल के परीक्षा केंद्र का है, यहां पीएटी की परीक्षा देने पहुंचे 300 परीक्षार्थियों में से लगभग 30 परीक्षार्थियों को परीक्षा में प्रवेश नहीं मिल पाया है. इसकी वजह छात्र-छात्राओं के पास ओरिजिनल आधार कार्ड का नहीं होना बताया जा रहा है. वहीं परीक्षार्थियों और परिजनों का कहना है कि वे प्रवेश पत्र के साथ ही ओरिजिनल आधार कार्ड भी लेकर आए थे, लेकिन उन्हें प्रवेश नहीं करने दिया गया, जिसके बाद परिजनों ने स्कूल के बाहर जमकर हंगामा किया.

परीक्षा रद्द करने की मांग
परिजनों ने प्रवेश से वंचित किए गए अधिकारी और कर्मचारियों के खिलाफ कर्रवाई करने और व्यापम द्वारा इस परीक्षा को रद्द करने की मांग की है. वहीं स्कूल के प्राचार्य और केंद्राध्यक्ष अर्चना चौबे का कहना है कि व्यापम के निर्देशानुसार इन बच्चों को परीक्षा में बैठने की अनुमति दी गई है, लेकिन जो बच्चे बाहर हैं उनके पास ओरिजिनल आधार कार्ड नहीं है और इसी वजह से उन्हें प्रवेश नहीं दिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details