जयपुर. रॉबर्ट वाड्रा का दो दिवसीय जयपुर दौरा भले ही खत्म हो गया है. लेकिन वाड्रा के इस दौरे ने अपने पीछे कई अनसुलझे सवाल छोड़ दिए हैं. एक दिन पहले दिल्ली से सीधे जयपुर आते ही वाड्रा ने मोती डूंगरी गणेश मंदिर में मत्था टेका और आज दूसरे दिन रामबाग गोल्फ क्लब में गोल्फ खेलते नजर आए. लेकिन इन दो दिनों में कांग्रेस का कोई बड़ा नेता या कार्यकर्ता उनके आसपास भी फटकता हुआ नजर नहीं आया.
दरअसल, शुक्रवार को जब रॉबर्ट वाड्रा गणेश मंदिर में दर्शन कर मीडिया से मुखातिब हुए तब उन्होंने कहा था कि उनका ये दौरा राजनीतिक नहीं है बल्कि धार्मिक दौरा है. लेकिन आज जब गोल्फ क्लब में गोल्फ खेलते समय जब मीडिया को देखा तो वो भड़क उठे. उन्होंने कहा कि मैं निजी दौरे पर जयपुर आया हूं और गोल्फ खेल रहा हूं. इसको कवर करने की आवश्यकता नहीं है. जो फुटेज रिकॉर्ड की है उसे डिलीट करो और इसे बढ़ाचढ़ा कर पेश मत करो.