छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

जांजगीर में सड़क सुरक्षा सप्ताह का समापन, लोगों को ट्रैफिक नियमों के प्रति किया गया जागरुक - सड़क सुरक्षा

जांजगीर में सड़क सुरक्षा सप्ताह का समापन हो गया है. समापन समारोह के मुख्य अतिथि जांजगीर कलेक्टर तारण सिन्हा ने सड़क सुरक्षा सप्ताह के मंच से जिलेवासियों को सड़क में मवेशियों से होने वाले दुर्घटना के बारे में आगाह किया. उन्होंने नेशनल हाईवे 49 को 2 माह के भीतर मवेशी मुक्त करने का दावा किया है. पुलिस अधीक्षक विजय अग्रवाल ने कार्यक्रम में पहुंचे लोगों से नियमों को अपनाने की अपील की है.

road safety week ends in janjgir champa
सड़क सुरक्षा सप्ताह का समापन

By

Published : Jan 18, 2023, 11:18 PM IST

जांजगीर चाम्पा: कलेक्टर तारण सिन्हा ने कहा कि "जिले की सड़के सुधरेंगी,सुगम यातायात के इंतजाम होंगे और नेशनल हाईवे में घूमने वाले मवेशियों को 24 घंटा गौठान में रखने का भी इंतजाम किया जाएगा. इसके साथ ही लोगों को अपनी जान की सुरक्षा के लिए जागरूक होने का आह्वान किया.

सड़क सुरक्षा के तहत दी गई जानकारी: पुलिस विभाग द्वारा जिले के स्कूल, कॉलेज और चौक चौराहों में सड़क सुरक्षा के तहत जानकारी दी गई. इसके लिए कहीं वाद विवाद प्रतियोगिता, तो कहीं स्लोगन, नुक्कड़ नाटक, तो कहीं निबंध प्रतियोगिता आयोजित किया गया. इसके जरिये बच्चों को सड़क सुरक्षा के विषय में जानकारी दी गयी. समापन अवसर में अतिथियों द्वारा सभी प्रतिभागियों को पुरस्कार भी बांटे गए.

घायलों की मदद करने वाले भी हुए सम्मानित:सड़क हादसे को देखने के बाद अधिकांश लोग घटना स्थल से निकल लेते हैं. लेकिन समाज में कुछ ऐसे भी लोग हैं, जो परोपकार की भावना रखते हैं और सड़क दुर्घटना में घायल हुए लोगों को उपचार के लिए मदद करते हैं. ऐसे ही मददगारों में पुलिस के जवानों के साथ आम नागरिक भी शामिल हैं. जिनको बुधवार को कलेक्टर और एसपी ने सम्मानित किया.

यह भी पढ़ें:Action on illegal mineral transportation :जांजगीर चांपा में अवैध खनिज परिवहन पर कार्रवाई

ट्रैफिक नियमों को अपनाने की अपील: जांजगीर पुलिस अधीक्षक विजय अग्रवाल ने कार्यक्रम में पहुंचे लोगों से नियमों को अपनाने की अपील की. साथ ही उन्होंने सड़क हादसे में होने वाले मौत के आंकड़ों की जानकारी दी. पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार साल भर में हत्या के 45 मामले दर्ज हुए हैं. वहीं सड़क हादसों सें 205 मौत दर्ज की गई है. पुलिस ने अब सड़क हादसों में क्रिमिलन केस भी दर्ज करने की तैयारी कर ली है.


यातायात व्यवस्था सुधारने की तैयारी:यातायात व्यवस्था सुधारने के लिए जिला प्रशासन और पुलिस विभाग ने रणनीति तैयार की है. जिसमे पुलिस विभाग ने नेशनल हाईवे के डेंजर प्वाइंट को चिन्हांकित कर लिया है और उन स्थानों में तय समय में पुलिस के जवानों को तैनात करने के निर्देश दिए हैं. वहीं भारी वाहनो के भी शहर के अंदर प्रवेश पर रोक लगा दिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details