रायपुर: (road accident in raipur) रायपुर में बियर की पेटियों को ले जा रहा वाहन पलट गया है. रायपुर से मेटाडोर में 400 पेटी बियर डूमरतराई ले जाई जा र ही थी. तभी टाटीबंध के पास अचानक गाड़ी का टायर फटा और बियर से भरी मेटाडोर पलट गई.(Vehicle carrying beer overturned in Raipur)
रायपुर में बियर से भरा वाहन पलटा, मौके पर पहुंची पुलिस - रायपुर के टाटीबंध के पास मेटाडोर पलटने
road accident in raipur रायपुर में बियर का परिवहन कर रहा वाहन पलट गया. इस हादसे में कुछ बियर की बोतलें टूट गई है. पुलिस मौके पर पहुंच गई है और आगे की कार्रवाई में जुट गई है. इस हादसे के बाद पुलिस की मौजूदगी की वजह से यहां पर लूटपाट की घटना नहीं हुई.Vehicle carrying beer overturned in Raipur
ऐसे हुआ हादसा: बताया जा रहा है कि सिलतरा स्थित वेयर हाउस से बियर की पेटी लेकर ड्राइवर और हेप्लर डूमरतराई स्थित शराब दुकान के लिए निकले थे. इसी बीच टाटीबंध से बिलासपुर रोड पर गाड़ी पलट गई. गाड़ी पलटने से बहुत सी बियर की बोतलें फूट गई है. बियर से भरी गाड़ी के पलटने की खबर फैलते ही लोगों की भीड़ जुटनी शुरू हो गई. लेकिन मौके पर पहुंची पुलिस ने भीड़ को नियंत्रित किया.
ये भी पढ़ें:रायपुर की सड़कों पर फिर दौड़ी मौत, पसरा मातम !
रायपुर पुलिस का बयान:इस हादसे में रायपुर पश्चिम के एसपी डीसी पटेल ने बताया कि करीब साढ़े पांच बजे हादसा हुआ. सूचना मिलने पर पुलिस की टीम मौके पर पहुंची. इस हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई है. भीड़ को भी मौके पर काबू किया गया है. किसी तरह की कोई लूटपाट की घटना नहीं हुई है.