रायपुर: सीएम हाउस में चल रही कांग्रेस विधायक दल की बैठक अब खत्म हो चुकी है. इस बैठक में सीएम भूपेश बघेल के साथ प्रदेश प्रभारी पीएल पुनिया, स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव मौजूद रहे. ये बैठक तकरीबन 3 घंटे चली. बैठक में लोकसभा चुनाव में कांग्रेस की हार की समीक्षा की गई.
कांग्रेस विधायक दल की बैठक में हुई हार की समीक्षा, राहुल के अध्यक्ष बने रहने का प्रस्ताव पारित - मंत्री टीएस सिंहदेव
कांग्रेस विधायक दल की बैठक अब खत्म हो चुकी है. इस बैठक में सीएम भूपेश बघेल के साथ प्रदेश प्रभारी पीएल पुनिया, स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव मौजूद रहे.
उपचुनाव पर हुई चर्चा
बता दें कि बैठक के दौरान राहुल गांधी के अध्यक्ष पद पर बने रहने का प्रस्ताव भी पारित किया गया. जहां प्रदेश के सभी विधायकों ने एक स्वर में प्रस्ताव पारित किया. इसी के साथ समीक्षा बैठक में चित्रकूट और दंतेवाड़ा में होने वाले उपचुनाव पर भी चर्चा की गई.
सिंह देव का भाजपा पर तंज
बैठक के बाद स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंह देव ने बताया कि प्रदेश में कांग्रेस के पक्ष में माहौल होने के बावजूद भी कांग्रेस लोकसभा चुनाव हारी है. कई राज्यों में कांग्रेस ने हार का सामना किया, जिसका किसी को विश्वास नहीं होता है. इसी के साथ उन्होंने बीजेपी पर तंज कसते हुए कहा कि बीजेपी सांसदों को खुद की जीत का विश्वास नहीं था, इसलिए 300 सीट जीतने के बाद भी कहीं पटाके तक नहीं फूटे, कहीं मिठाई नहीं बंटी.