छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

जानें : रायपुर नगर निगम के वार्डों में क्या है आरक्षण की स्थिति - रायपुर

नगरीय निकाय निर्वाचन 2019 के लिए रायपुर नगर निगम का आरक्षण तय कर दिया गया है. अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए 18 वार्ड आरक्षित होंगे.

फाइल

By

Published : Sep 26, 2019, 7:22 PM IST

Updated : Sep 26, 2019, 10:57 PM IST

रायपुर : छत्तीसगढ़ में नगरीय निकाय चुनाव नजदीक है. नगरीय निकाय निर्वाचन 2019 के लिए रायपुर नगर निगम का आरक्षण तय कर दिया गया है. 70 वार्ड में से 9 वार्ड अनुसूचित जाति वर्ग के लिए आरक्षित, 3 वार्ड अनुसूचित जनजातियों के लिए आरक्षित और 18 अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए आरक्षित होंगे. वहीं बचे 40 वार्ड अनारक्षित होंगे.

जानें : रायपुर नगर निगम के वार्डों में क्या है आरक्षण की स्थिति

ये हैं आरक्षित वार्ड-

⦁ अनुसूचित जाति के लिए वार्ड क्रमांक 6, 26, 53, 47, 51, 29, 2, 23 आरक्षित होंगे.
⦁ अजजा के लिए वार्ड क्रमांक 22 ईश्वरिचरण वार्ड, 49 गुरु घासीदास वार्ड, 55 रविंद्र नाथ टैगोर वार्ड आरक्षित होंगे
⦁ अजा महिला के लिए वार्ड क्रमांक 53 बाबू जगजीवन राम वार्ड, 47 सिविल लाइन वार्ड और 6 वीरांगना अवंतिबाई वार्ड आरक्षित किए गए हैं.
⦁ अजजा महिला के लिए वार्ड क्रमांक 49 गुरु घासीदास वार्ड आरक्षित हुआ.

पढ़ें :जानें : दुर्ग नगर निगम के 60 वार्डों में क्या है आरक्षण की स्थिति

अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए 18 वार्ड आरक्षित


⦁ वार्ड क्रमांक 36 अब्दुल हमीद वार्ड
⦁ वार्ड क्रमांक 38 शहीद चूड़ामणि वार्ड
⦁ वार्ड क्रमांक 59 मोरेश्वर राव गद्रे वार्ड
⦁ वार्ड क्रमांक 28 शहीद हेमू कॉलोनी वार्ड
⦁ वार्ड क्रमांक 56 वामनराव लाखे वार्ड
⦁ वार्ड क्रमांक 1 वीर सावरकर नगर वार्ड
⦁ वार्ड क्रमांक 9 भीमराव अंबेडकर वार्ड
⦁ वार्ड क्रमांक 12 महात्मा गांधी वार्ड
⦁ वार्ड क्रमांक 54 सुधीर मुखर्जी वार्ड
⦁ वार्ड क्रमांक 14 रमण मंदिर वार्ड
⦁ वार्ड क्रमांक 21 नेताजी सुभाषचंद्र बोस वार्ड
⦁ वार्ड क्रमांक 63 ब्रिगेडियर उस्मान वार्ड
⦁ वार्ड क्रमांक 67 भक्त माता कर्मा वार्ड
⦁ वार्ड क्रमांक 45 स्वामी विवेकानंद सदर बाजार वार्ड
⦁ वार्ड क्रमांक 60 चंद्रशेखर आजाद वार्ड
⦁ वार्ड क्रमांक 64 विपिन बिहारी सूर वार्ड
⦁ वार्ड क्रमांक 65 महामाया मंदिर वार्ड
⦁ वार्ड क्रमांक 69 माधवराव सप्रे वार्ड

वार्डों के आरक्षण को लेकर कांग्रेस और भाजपा दोनों ही पार्टी ने अपने- अपने जीत के दावे किए हैं.

Last Updated : Sep 26, 2019, 10:57 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details