छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

जानें : रायपुर नगर निगम के वार्डों में क्या है आरक्षण की स्थिति

नगरीय निकाय निर्वाचन 2019 के लिए रायपुर नगर निगम का आरक्षण तय कर दिया गया है. अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए 18 वार्ड आरक्षित होंगे.

फाइल

By

Published : Sep 26, 2019, 7:22 PM IST

Updated : Sep 26, 2019, 10:57 PM IST

रायपुर : छत्तीसगढ़ में नगरीय निकाय चुनाव नजदीक है. नगरीय निकाय निर्वाचन 2019 के लिए रायपुर नगर निगम का आरक्षण तय कर दिया गया है. 70 वार्ड में से 9 वार्ड अनुसूचित जाति वर्ग के लिए आरक्षित, 3 वार्ड अनुसूचित जनजातियों के लिए आरक्षित और 18 अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए आरक्षित होंगे. वहीं बचे 40 वार्ड अनारक्षित होंगे.

जानें : रायपुर नगर निगम के वार्डों में क्या है आरक्षण की स्थिति

ये हैं आरक्षित वार्ड-

⦁ अनुसूचित जाति के लिए वार्ड क्रमांक 6, 26, 53, 47, 51, 29, 2, 23 आरक्षित होंगे.
⦁ अजजा के लिए वार्ड क्रमांक 22 ईश्वरिचरण वार्ड, 49 गुरु घासीदास वार्ड, 55 रविंद्र नाथ टैगोर वार्ड आरक्षित होंगे
⦁ अजा महिला के लिए वार्ड क्रमांक 53 बाबू जगजीवन राम वार्ड, 47 सिविल लाइन वार्ड और 6 वीरांगना अवंतिबाई वार्ड आरक्षित किए गए हैं.
⦁ अजजा महिला के लिए वार्ड क्रमांक 49 गुरु घासीदास वार्ड आरक्षित हुआ.

पढ़ें :जानें : दुर्ग नगर निगम के 60 वार्डों में क्या है आरक्षण की स्थिति

अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए 18 वार्ड आरक्षित


⦁ वार्ड क्रमांक 36 अब्दुल हमीद वार्ड
⦁ वार्ड क्रमांक 38 शहीद चूड़ामणि वार्ड
⦁ वार्ड क्रमांक 59 मोरेश्वर राव गद्रे वार्ड
⦁ वार्ड क्रमांक 28 शहीद हेमू कॉलोनी वार्ड
⦁ वार्ड क्रमांक 56 वामनराव लाखे वार्ड
⦁ वार्ड क्रमांक 1 वीर सावरकर नगर वार्ड
⦁ वार्ड क्रमांक 9 भीमराव अंबेडकर वार्ड
⦁ वार्ड क्रमांक 12 महात्मा गांधी वार्ड
⦁ वार्ड क्रमांक 54 सुधीर मुखर्जी वार्ड
⦁ वार्ड क्रमांक 14 रमण मंदिर वार्ड
⦁ वार्ड क्रमांक 21 नेताजी सुभाषचंद्र बोस वार्ड
⦁ वार्ड क्रमांक 63 ब्रिगेडियर उस्मान वार्ड
⦁ वार्ड क्रमांक 67 भक्त माता कर्मा वार्ड
⦁ वार्ड क्रमांक 45 स्वामी विवेकानंद सदर बाजार वार्ड
⦁ वार्ड क्रमांक 60 चंद्रशेखर आजाद वार्ड
⦁ वार्ड क्रमांक 64 विपिन बिहारी सूर वार्ड
⦁ वार्ड क्रमांक 65 महामाया मंदिर वार्ड
⦁ वार्ड क्रमांक 69 माधवराव सप्रे वार्ड

वार्डों के आरक्षण को लेकर कांग्रेस और भाजपा दोनों ही पार्टी ने अपने- अपने जीत के दावे किए हैं.

Last Updated : Sep 26, 2019, 10:57 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details