गरियाबंद: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल राजिम में आयोजित राजिम भक्तिन माता जयंती समारोह में बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए. इस अवसर पर उन्होंने कहा कि राजिम महोत्सव की शुरुआत से एक नव चेतना का प्रारंभ हुआ है. उन्होंने कहा कि राजिम को केवल एक शहर के रूप में नहीं बल्कि राज्य के सांस्कृतिक विरासत के रूप में देखना चाहिए. यहां केवल नदियों का ही नहीं बल्कि विचारधाराओं का संगम होता है.
इस अवसर पर उन्होंने 3 बड़ी घोषणाओं का एलान किया.उन्होंने राजिम माता शोध संस्थान के लिए 5 एकड़ जमीन देने की घोषणा की है. फिंगेश्वर के नवनिर्मित सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र का नामकरण भक्तिन माता राजिम के नाम पर किया जाएगा. सीएम ने राजिम में निर्माणाधीन धर्मशाला निर्माण के लिए 50 लाख रूपए की मंजूरी की भी घोषणा किया है.