छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

राजिम भक्तिन माता के नाम पर बनेगा शोध संस्थान

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल राजिम भक्तिन माता जयंती महोत्सव में शामिल हुए. राजिम भक्तिन माता के नाम पर शोध संस्थान और सेवा कार्य के लिए नया रायपुर में 5 एकड़ जमीन देने की घोषणा सीएम ने की.

Rajim Bhakti Mata
राजिम भक्तिन माता के नाम पर बनेगा शोध संस्थान

By

Published : Jan 8, 2021, 1:54 AM IST

गरियाबंद: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल राजिम में आयोजित राजिम भक्तिन माता जयंती समारोह में बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए. इस अवसर पर उन्होंने कहा कि राजिम महोत्सव की शुरुआत से एक नव चेतना का प्रारंभ हुआ है. उन्होंने कहा कि राजिम को केवल एक शहर के रूप में नहीं बल्कि राज्य के सांस्कृतिक विरासत के रूप में देखना चाहिए. यहां केवल नदियों का ही नहीं बल्कि विचारधाराओं का संगम होता है.

इस अवसर पर उन्होंने 3 बड़ी घोषणाओं का एलान किया.उन्होंने राजिम माता शोध संस्थान के लिए 5 एकड़ जमीन देने की घोषणा की है. फिंगेश्वर के नवनिर्मित सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र का नामकरण भक्तिन माता राजिम के नाम पर किया जाएगा. सीएम ने राजिम में निर्माणाधीन धर्मशाला निर्माण के लिए 50 लाख रूपए की मंजूरी की भी घोषणा किया है.

पढ़ें-किस बात से खुश किसान ने सीएम को दिया 100 रुपए का इनाम ?

राजिम माता के त्याग की कथा प्रचलित

राजिम महानदी के तट पर स्थित है. यहां 'राजिम' या 'राजीवलोचन' भगवान रामचंद्र का प्राचीन मंदिर है. राजिम का प्राचीन नाम पद्मक्षेत्र था. यहां महानदी और पैरी नदियों का संगम है. संगम स्थल पर 'कुलेश्वर महादेव का प्राचीन मंदर है. इस मंदिर का संबंध राजिम की भक्तिन माता से है. यहां राजिम माता के त्याग की कथा प्रचलित है और भगवान कुलेश्वर महादेव का आशीर्वाद इस क्षेत्र को प्राप्त है. इसी कारण राजिम भक्तिन माता जयंती 7 जनवरी को राजिम भक्तिन माता की याद में मनाई जाती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details