रायपुर : छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में एक आरक्षक ने शराब के नशे में पेट्रोल पंप कर्मचारी (Petrol pump staff) से गाली-गलौज और अभद्रता की. इसका वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो (
Viral video) में दिखाई दे रहा जवान सिविल लाइन थाना क्षेत्र के ताजनगर चौकी में पदस्थ आरक्षक सुरजीत सेंगर है. जानकारी के मुताबिक यह वायरल वीडियो रविवार की देर रात पचपेड़ी नाका स्थित एक पेट्रोल पंप का है, जहां जवान पेट्रोल पंप के कर्मचारियों से अभद्रता करता दिख रहा है. तेजी से वायरल होते इस वीडियो के बाद रायपुर एसपी प्रशांत अग्रवाल ने आरक्षक को तत्काल प्रभाव से निलंबित (Suspend) कर दिया है.
पेट्रोल डालने में हुई देरी पर नशे में धुत आरक्षक ने पंप कर्मियों से की गाली-गलौज - निलंबित
राजधानी रायपुर में पुलिसकर्मियों द्वारा किया जा रहा दुर्व्यवहार थमने का नाम नहीं ले रहा है. हाल ही में सिविल लाइन थाना क्षेत्र के पुलिसकर्मियों पर प्रताड़ना का भी आरोप लगा था, जिसमें एक युवक ने तालाब में कूदकर आत्महत्या कर ली थी. अब सिविल लाइन थाना क्षेत्र के ताजनगर चौकी में पदस्थ आरक्षक सुरजीत सेंगर ने पेट्रोल पंप कर्मी से गाली-गलौज की है. आरोपी को एसपी ने तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है.
जानकारी के मुताबिक सिविल लाइन थाना क्षेत्र के ताजनगर चौकी में पदस्थ आरक्षक सुरजीत सेंगर रविवार देर रात 3 बजे पचपेड़ी नाका स्थित पाली फ्यूल्स पेट्रोल डलवाने पहुंचा. जिसके बाद उसने सो रहे पेट्रोल पंप के कर्मचारी को जबरदस्ती उठाया और पेट्रोल डालने कहा. कर्मचारियों ने पहले पेट्रोल डालने से मना किया, लेकिन बाद में आरक्षक की गाड़ी में पेट्रोल डाल दिया. इतने में पेट्रोल डालने में हुई देरी पर आरक्षक सुरजीत सिंह ने पेट्रोल पंप कर्मचारियों से जमकर गाली-गलौज की.
एसपी ने शालीनता से पेश आने के दिये थे निर्देश
राजधानी रायपुर में पुलिसकर्मियों द्वारा किया जा रहा दुर्व्यवहार थमने का नाम नहीं ले रहा है. हाल ही में सिविल लाइन थाना क्षेत्र के पुलिसकर्मियों पर प्रताड़ना का भी आरोप लगा था, जिसमें एक युवक ने तालाब में कूदकर आत्महत्या कर ली थी. वहीं नए एसपी का पदभार ग्रहण करते ही रायपुर एसपी प्रशांत अग्रवाल ने पुलिस अधिकारियों की बैठक ली थी. जिसमें उन्होंने पब्लिक से शालीनता से पेश आने का निर्देश दिया था. उन्होंने कहा था कि किसी भी तरह का दुर्व्यवहार बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. बावजूद पुलिसकर्मियों द्वारा अभद्रता लगातार जारी है.